अलवर। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव (Bhupendra Yadav) ने कहा है कि ग्रीष्मकालीन शिविर (Summer camp) के जरिये युवाओं के लिए खेल में आगे बढ़ने के न केवल मंच उपलब्ध कराया जा रहा है बल्कि अलवर में खेल संस्कृति विकसित की जा रही है। यादव सोमवार को राजस्थान में अलवर में सांसद खेल उत्सव 2़ 0 के तहत चिकानी स्थित एलआईटी कॉलेज में ग्रीष्मकालीन शिविर के उद्घाटन के बाद आयोजित समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ विश्व विख्यात बैडमिंटन खिलाड़ी गोपीचंद पुलेला भी थे। इस शिविर में चयनित श्रेष्ठ 700 खिलाड़ी प्रशिक्षण के लिए आये हैं।
उन्होंने कहा कि यहां प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर रहने वाले खिलाड़ियों को दिल्ली में साई के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिलाया जायेगा। उनमें से सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तराशने की दिशा में कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 20 दिवसीय शिविर में 10 जून तक लड़कों का प्रशिक्षण आयोजित होगा और 11 जून से आयोजित होने वाले लड़कियों के प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन श्रीमती स्मृति ईरानी करेंगी। इसके साथ ही प्रशिक्षण शिविर के दौरान भाजपा नेता अनुराग ठाकुर और श्री राज्यवर्धन सिंह राठौर खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिये आयेंगे।
विश्व विख्यात बैडमिन्टन खिलाड़ी एवं कोच पुलेला गोपीचन्द (Pullela Gopichand) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में खेल संस्कृति विकसित करने के लिए खेलो इंडिया, फिट इंडिया जैसे कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर दिया है और देशभर में खेल संरचना विकसित की जा रही है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव की खेलों के प्रति दूरदर्शी सोच की सराहना करते हुए कहा कि अलवर सांसद खेल उत्सव आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का बेहतरीन अवसर मिल रहा है गोपीचंद ने कहा कि इस खेल आयोजन के तहत अलवर में खेल प्रतिभाओं के भरपूर प्रतिभा को पहचान कर उन्हें उचित मंच प्रदान किया जा रहा है। खेलों को बढ़ावा देने के लिये लोगों को शत-प्रतिशत स्पोर्ट्स साक्षरता दिया जाना जरूरी है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jun 02 , 2025, 08:27 PM