नयी दिल्ली।आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने विधायक निधि पंद्रह से पांच करोड़ रूपये करने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधायक निधि में कटौती कर दिल्लीवालों को धोखा दिया है।
आप के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने विधायक निधि में भारी कटौती पर कड़ी आपत्ति जताते हुए आज कहा कि भाजपा ने एमएलए फंड में कटौती कर दिल्लीवालों को धोखा दिया है। भाजपा ने एक लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था, अगर यह जुमला नहीं है, तो फिर विधायक निधि भी बढ़ाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि ‘‘आप’’ की सरकार में विधायकों को 15 करोड़ का फंड मिलता था और विधायक अपने क्षेत्र में सारे काम करा लेते थे। दरअसल, भाजपा को सरकार चलानी नहीं आती। वरना वह विभिन्न फंड में कटौती कर जनहित की योजनाओं को बंद नहीं करती।
उन्होंने कहा कि मार्च में भाजपा ने दिल्ली का बजट पेश किया। भाजपा ने बजट में बड़ा ढोल पीटा कि दिल्ली का बजट एक लाख करोड़ रुपए का है। भाजपा का यह एक शिगूफा और जुमला था कि उसने सरकार में आते ही दिल्ली का बजट 70 हजार करोड़ रुपए से बढ़ाकर सीधे एक लाख करोड़ रुपए कर दिया। अब सवाल यह है कि अगर बजट बढ़ा है, तो विधायक निधि का पैसा भी बढ़ेगा।
आप नेता ने कहा कि भाजपा का यह कहना कि विधायक निधि से पैसा बर्बाद हो रहा था, पूरी तरह झूठ है। सरकार ने जब-जब विधायकों को विधायक निधि दी, उन्होंने उसका पूरा उपयोग किया। पिछली बार जानबूझकर भाजपा ने निगमायुक्त से विधायकों द्वारा पास किए गए बजट को रुकवाया, जिसके कारण कई विधायकों की विधायक निधि खर्च नहीं हो सकी। जल बोर्ड में भी विधायकों के काम रोके गए। भाजपा द्वारा 15 करोड़ की विधायक निधि को घटाकर 5 करोड़ रुपये कर देना पूरी तरह दिल्ली के खिलाफ है।
इस दौरान “आप” विधायक संजीव झा ने कहा कि वर्तमान विधानसभा में 48 भाजपा और 22 “आप” के विधायक हैं। विधायक निधि का उपयोग ऐसे जगह पर करते हैं, जहां बाकी फंड नहीं ला सकते। मेरे विधानसभा क्षेत्र बुराड़ी में 20-25 फीसद ऐसा क्षेत्र है, जहां कोई अन्य फंड उपलब्ध नहीं है। वहां केवल विधायक निधि से ही काम हो सकता है। अब 5 करोड़ रुपये में पूरे क्षेत्र में सड़क, गली और पानी से संबंधित कार्य कैसे पूरे होंगे?
संजीव झा ने कहा कि चार महीनों में ही भाजपा ने दिल्ली की जनता को इतना परेशान कर दिया है कि लोग त्रस्त हो चुके हैं। बुरारी में अस्पताल है, लेकिन वहां दवाइयां नहीं मिल रही हैं। ये वही अस्पताल है, जहां ‘‘आप’’ सरकार में दवाइयों की कोई कमी नहीं थी।
“आप” विधायक अजय दत्त ने कहा कि विधायक निधि एक ऐसा फंड है, जिसे तुरंत उपयोग कर तात्कालिक काम कराए जा सकते हैं लेकिन अब जनता परेशान है। भाजपा ने जुमले दिए थे कि महिलाओं को 2,500 रुपये देंगे, जल बोर्ड को बेहतर करेंगे, लेकिन दिल्ली में पानी की कमी और गंदा पानी आने की समस्या बनी हुई है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, May 20 , 2025, 10:28 PM