अलवर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने राज्य और केन्द्र सरकार को किसान-पशुपालकों (Farmers-Animal keepers) के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा है कि डेयरी संघों से पशुपालकों के सामर्थ्य को नई पहचान और सहकार से आत्मनिर्भरता, आजीविका और विकास को गति मिली हैं। शर्मा सोमवार को अलवर में श्वेत क्रांति द्वितीय चरण एवं अलवर दुग्ध संघ दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ पशुपालकों के सामर्थ्य के प्रतीक के रूप में उभर रहे हैं। छोटे पशुपालकों की यह संस्थाएं, जिस बड़े पैमाने पर संगठित होकर काम कर रही है, वह ‘सहकार ही शक्ति है’ को धरातल पर सफलता से क्रियान्वित कर रही है। इन संघों ने विकास, जनभागीदारी और आत्मनिर्भरता के नए आयाम स्थापित किए हैं।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की डेयरी क्षेत्र में सक्रियता प्रमुखता से बढ़ी है, जिससे उनका आर्थिक सशक्तीकरण हो रहा है। इस अवसर पर उन्होंने सिलिसेढ़ क्षेत्र से नलकूप एवं पाइपलाइन के माध्यम से अलवर शहर की पेयजल योजना (Drinking water scheme) संवर्द्धन कार्य (लगभग 23.27 करोड़) का शिलान्यास और अलवर डेयरी के नवीन उत्पाद मावा तथा 15 किलो के पैक में टोन्ड मिल्क के दही की लाचिंग की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पशुपालकों और किसानों की मेहनत का उत्सव है। अलवर के गांवों ने 50 से अधिक साल पहले अलवर दुग्ध संघ के रूप में जो पौधा लगाया था, आज वह एक वटवृक्ष बन गया है। जब इस दुग्ध संघ की स्थापना हुई थी, तब यह 500 लीटर दूध का संकलन करता था जोकि वर्तमान में रोजाना औसतन डेढ़ लाख लीटर हो गया है। साथ ही यह संघ करीब 50 हजार लोगों को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार उपलब्ध करवा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र और राज्य की डबल इंजन की सरकार किसान-पशुपालकों के कल्याण और डेयरी क्षेत्र के उत्थान के लिए निर्णायक कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री श नरेन्द्र मोदी ने किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सम्मान निधि देने का काम किया है। जिसे हमने राजस्थान में बढ़ाकर नौ हजार रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में गेहूं के समर्थन मूल्य पर अतिरिक्त बोनस दिया जा रहा है और आज यह देश में सर्वाधिक है।
श्री शर्मा ने कहा कि श्री मोदी के कर-कमलों से राजस्थान को राम जल सेतु लिंक परियोजना की सौगात मिली है। इस योजना के माध्यम से अलवर सहित पूर्वी राजस्थान को पेयजल और सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा वहीं शेखावाटी क्षेत्र के लिए यमुना जल समझौते और माही, देवास परियोजना के विकास का काम भी हाथ में लिया गया है। हमनें इंदिरा गांधी नहर परियोजना के लिए 3400 करोड़ रूपये भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी किसानों को 2027 तक दिन में ही बिजली देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में लगभग 60 हजार से अधिक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध भी करवाई जा रही है। साथ ही, हम फीडर सुधार योजना पर भी प्रमुखता के साथ कार्य कर रहे हैं।
श्री शर्मा ने कहा कि लगभग 47 लाख किसानों को करीब 30 हजार करोड़ रुपये के अल्पकालीन ब्याज मुक्त फसली ऋण का वितरण किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पशुओं के लिए टोल फ्री मोबाइल वेटनरी सेवा नंबर 1962 और मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना प्रारंभ भी की गई है। साथ ही, हमारी सरकार ने राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना लागू की, जिसके तहत 37 हजार से अधिक गोपालकों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध भी कराए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लखपति दीदी योजना के माध्यम से महिलाओं का सशक्तीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में नौनिहालों को सप्ताह में पांच दिन दूध उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे नौनिहालों को उचित पोषण मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के बेटे के रोजगार के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है। हमारे 17 महीनों के कार्यकाल में एक भी पेपरलीक नहीं हुआ है। वहीं हमनें पूर्ववर्ती सरकार के समय में पेपरलीक में लिप्त लगभग 300 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से पूरे देश में रोष था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए सीमापार आंतकवादी ठिकानों को तबाह किया। हमारी सेना हर दुस्साहस का मुहंतोड जवाब देती है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विश्व की चौथी आर्थिक शक्ति रहा है और जल्द ही तीसरी आर्थिक शक्ति भी बनेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था भी वर्ष 2030 तक 350 बिलियन डॉलर होगी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर अलवर जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, राजस्थान को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड, नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड एवं राजीविका की ओर से लगाई गई स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने ‘बहरोड़ बनेगा बेहतर’ पुस्तिका का विमोचन भी किया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, May 19 , 2025, 07:10 PM