राजस्थान में रिश्वत लेते कनिष्ठ अभियंता सहित तीन लोग गिरफ्तार

Sun, May 18 , 2025, 10:05 AM

Source : Uni India

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) (Anti-Corruption Bureau (ACB) ने पाली जिले (Pali district) में डिस्काम जवाली अतिरिक्त चार्ज डिस्काम रानी (Charge Discom Rani) कनिष्ठ अभियंता धन्नाराम, ठेकेदार राम कुंवार गुर्जर (Dhannaram, contractor Ram Kunwar Gurjar) एवं ठेकेदार सहायक महिपाल डूडी को छह हजार रुपये रिश्वत (Six thousand rupees bribe) लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (arrested) किया।

ये भी पढ़े :- ISRO : पीएसएलवी-सी61/ईओएस-09 मिशन तकनीकी गड़बड़ी के कारण पूरा नहीं हो सका


ब्यूरो के महानिदेशक डा रवि प्रकाश मेहरड़ा (Dr. Ravi Prakash Meharada) ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी पाली (A.C.B. Chowki Pali) प्रथम को परिवादी ने शिकायत की कि उसके द्वारा कृषि विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन कर बिजली विभाग की मांग पत्र अनुसार सम्पूर्ण राशि 29350 रूपये भर दिये जाने के उपरान्त उसके कुंए पर बिजली के पोल लगाने एवं तार खींचने की एवज में कनिष्ठ अभियंता एवं ठेकेदार रामकुंवार उर्फ रामस्वरूप द्वारा ठेकेदार के सहायक के माध्यम से 15 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।
इस पर ब्यूरो टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी धन्नाराम एवं ठेकेदार राम कुमार गुर्जर एवं ठेकेदार का सहायक महीपाल डूडी को रिश्वत राशि छह हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथो गिरफ़्तार कर लिया।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपियों से पूछताछ तथा कार्रवाई जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups