नयी दिल्ली। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) गुरुवार को राजस्थान (Rajasthan) में जयपुर (Jaipur) की यात्रा पर रहेंगे और ‘भैरों सिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat) स्मारक पुस्तकालय’ का उद्घाटन करेंगे।
उप राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को यहां बताया कि श्री धनखड़ ,धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ जयपुर के दिवसीय दौरे पर जाएंगे। इस दौरान श्री धनखड़ जयपुर में पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत की पुण्यतिथि के अवसर पर ‘भैरों सिंह शेखावत स्मारक पुस्तकालय’ का उद्घाटन करेंगे।
श्री शेखावत 19 अगस्त, 2002 से 21 जुलाई, 2007 तक देश के 11वें उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा के सभापति के रूप में कार्यरत रहे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन का आरंभ वर्ष 1952 में राजस्थान विधानसभा के सदस्य के रूप में किया और कालांतर में वह तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने।
श्री शेखावत की 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए श्री धनखड़ विशेष विमान से दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वह हेलीकॉप्टर से विद्याधर नगर स्टेडियम स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम के अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, संसद सदस्य मदन राठौर और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, May 14 , 2025, 02:54 PM