जहानाबाद, 10 मई (वार्ता)। बिहार (bihar) में जहानाबाद जिले (Jehanabad district) के कडौना थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के बस और हाईवा (Bus and Hiwa) के बीच हुई टक्कर में तीन बाराती की मौत (Three baraatis died) हो गयी तथा 12 अन्य घायल (12 others injured) हो गए।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पटना जिले के दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र के लाल भासरा गांव (Lal Bhasra Village) से बारात कादिरगंज (Barat Kadirganj) थाना क्षेत्र के दतमई गांव आई थी। शादी के बाद आज तड़के बस पर सवार लोग लौट रहे थे। इस दौरान लोदीपुर गांव के समीप हाईवा ने बस में टक्कर मार दी। इस घटना में बस पर सवार तीन बाराती की मौत हो गयी तथा 12 अन्य घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान दुल्हीन बाजार थाना क्षेत्र के लाल भासरा गांव निवासी प्रिंस कुमार (14) और अयोध्या यादव (47)तथा गया जिले के मेन थाना क्षेत्र के कोयरी बिगहा गांव निवासी चिंतामणि प्रसाद (32) के रूप में की गयी है। घायलों को सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिये पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) रेफर किया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, May 10 , 2025, 03:09 PM