नयी दिल्ली: कांग्रेस नेशनल हेराल्ड मामले (National Herald case) को लेकर अत्यंत आक्रामक हो गई है और इस मुद्दे पर अपना पक्ष जनता कर बीच में रखने के लिए पार्टी कल से 24 अप्रैल तक 57 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह जानकारी देते हुए रविवार को कहा कि पार्टी ने 57 वरिष्ठ नेताओं को यह जिम्मेदारी सौंपी है। पार्टी का कहना है की इन प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उसके नेता पूरे देश में भाजपा के झूठ का पर्दाफाश करेंगे और नेशनल हेराल्ड मामले की असलियत का खुलासा कर सच्चाई जनता की सामने लाएगी।
खेड़ा ने कहा "विजयवाड़ा से वाराणसी तक, कश्मीर से तिरुवनंतपुरम तक कांग्रेस के नेता पूरे देश में भाजपा के झूठ और आजादी की लड़ाई के जीवित प्रतीक ‘नेशनल हेराल्ड’ को खत्म करने की राष्ट्रविरोधी साजिश का पर्दाफाश करेगी।" कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा "देश मे 21 से 24 अप्रैल के बीच 57 शहरों में जो नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे उनमें असम के जोरहाट में गौरव गोगोई, बिहार के पटना में अविनाश पांडे, छत्तीसगढ़ के रायपुर में सुप्रिया श्रीनेत, दिल्ली में पी चिदंबरम, चंडीगढ़ में जितेंद्र सिंह, धर्मशाला में प्रणब झा, शिमला में अशोक गहलोत, सूरत में डॉ अजय कुमार, कर्नाटक के बेलगांव में पृथ्वीराज चौहान, केरल के कोच्चि में दीपेंद्र हुड्डा, कोझिकोड में के राजू, तिरुवंतपुरम में दीपा दासमुंशी, लक्षद्वीप में शशि थरूर, भोपाल में कुमारी सैलजा, नागपुर में अजय उपाध्याय, मुंबई में पवन खेड़ा, भुवनेश्वर में भूपेश बघेल, चंडीगढ़ में मनीष तिवारी, अजमेर में शमा मोहम्मद, जयपुर में कन्हैया कुमार, हैदराबाद में रणदीप सिंह सुरजेवाला, देहरादून में उदित राज, कोलकाता में जीए मीर, लखनऊ में तारिक अनवर, आगरा में रंजीता रंजन, अगरतला में सप्तगिरि उलाका आदि प्रमुख हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Apr 21 , 2025, 07:19 AM