जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की विस्तारित कार्यकारिणी की रविवार को यहां हुई बैठक संगठन के बूथ से लेकर जिलों तक के सभी रिक्त पदों को भरने के लिए पात्र कार्यकर्ताओं के चयन के निर्देश दिए गए और संगठनात्मक गतिविधियों को प्रदेश में और अधिक सुचारू व गतिशील करने के लिए संगठनात्मक संरचना में संशोधन करते हुए नए जिला कांग्रेस कमेटियों (Congress Committees) के गठन एवं पुर्नगठन करने का प्रस्ताव पेश किया गया।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह (Govind Singh) डोटासरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी एवं सांसद सुखजिन्दर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट, एआईसीसी सह प्रभारी ऋत्विक मकवाना, चिरंजीव राव सहित प्रदेश प्रभारी पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी तथा जिलाध्यक्ष एवं एआईसीसी डेलीगेट शामिल हुए। बैठक में संगठनात्मक विषयों पर चर्चा करते हुए श्री डोटासरा एवं श्री रंधावा ने संगठन के बूथ से लेकर जिलों तक के सभी रिक्त पदों को भरने हेतु पात्र कार्यकर्ताओं के चयन के निर्देश दिए। डोटासरा ने संगठनात्मक गतिविधियों को प्रदेश में और अधिक सुचारू व गतिशील करने हेतु संगठनात्मक संरचना में संशोधन करते हुए नए जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन एवं पुर्नगठन करने का प्रस्ताव पेश किया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक दृष्टिकोण से आठ नए जिलों का गठन हो चुका है तथा प्रदेश में कई जिलों में भारी जनसंख्या होने के कारण संगठनात्मक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए नई जिला इकाईयों के गठन की आवश्यकता है जिस कारण नए प्रशासनिक जिलों एवं उन जिलों जहां पर आबादी 25 लाख से अधिक है नए संगठनात्मक जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस हो रही है। श्री डोटासरा द्वारा प्रस्ताव पेश करने पर सांसद नीरज डांगी (Neeraj Dangi) ने प्रस्ताव का समर्थन किया जिसे उपस्थित विस्तारित कार्यकारिणी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित कर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को अनुमोदन के लिए प्रेषित किया।
बैठक में निर्णय लिया गया है कि संगठनात्मक पदों पर नियुक्त पदाधिकारी जो सक्रिय नहीं है और संगठन की बैठकों में बिना किसी कारण के तीन बार लगातार अनुपस्थित रहेंगे उन्हें पद से मुक्त कर सक्रिय कार्यकर्ता को उस पद पर मौका देने का कार्य किया जाएगा। डोटासरा ने प्रदेशभर में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए तथा प्रदेश के उन विधानसभा क्षेत्रों जहां कांग्रेस का चुनाव में प्रदर्शन कमजोर रहा है वहां से प्रशिक्षण की शुरूआत करने की घोषणा की।
श्री डोटासरा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन की जमीनी इकाई बूथ, मण्डल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्याें को गतिशील करने के लिए 200 समन्वयकों की नियुक्ति की जा चुकी है जो प्रति महीने विधानसभा क्षेत्रों में ब्लॉक एवं मण्डल स्तरीय मीटिंग लेंगे तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत कराने के लिए अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे। श्री डोटासरा ने निर्देश दिए कि आगामी एक महीने में सभी विधानसभा क्षेत्रों के बीएलए नियुक्त किए जायेंगे तथा प्रभारी पदाधिकारी अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में जाकर बीएलए की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में रंधावा ने कहा कि संगठन के कार्यों में रूचि नहीं लेने वाले कार्यकर्ताओं को पदमुक्त करने में बिल्कुल समय नहीं लगाया जाएगा और संगठन की मजबूती के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पूरे देश में सबसे मजबूत कांग्रेस का संगठन राजस्थान में ही है। उन्होंने बैठक में कहा कि कांग्रेस के सभी बड़े नेता ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकों में भाग लेंगे और वे स्वयं बिना बताए ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों की बैठकों में पहुंचकर संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। बैठक को श्री जूली, श्री पायलट, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा सी पी जोशी तथा श्री मकवाना एवं श्री राव ने भी सम्बोधित किया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Mar 16 , 2025, 09:35 PM