36 साल का हूं, 75 साल का नही! जुमलेबाजी नहीं करता, जो कहूंगा वो करके दिखाऊंगा: तेजस्वी

Mon, Mar 03 , 2025, 11:22 AM

Source : Uni India

पटना। बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) पर हमला बोला और कहा कि वह जुमलेबाजी नहीं करते हैं और जो कहेंगे उसे कर के दिखायेंगे। यादव ने सोमवार को बजट पेश होने से पहले कुमार पर तंज कसा है। यादव ने एक्स पर लिखा,मैं "36 साल का हूं, 75 साल का नही। जुमलेबाजी नहीं करता, मुझे लंबी राजनीति करनी है, जो कहूंगा वो करके दिखाऊंगा। अभी तक जो कहा है वो किया है। मेरी उम्र भले ही कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है।"

नेता प्रतिपक्ष ने एक अन्य पोस्ट में कुमार पर हमला करते हुये लिखा, "काम-धाम से कोई मतलब है जी। जनता को भ्रमित करने के लिए 2005 से पहले वाला घिसा-घिसाया-आजमाया डायलॉग और घिसा-पिटा ड्रामा फिर कर देना है। श्री श्री नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री।" यादव ने एक पोस्टर भी शेयर किया है, जिस पर लिखा है...अरे सर, चुनाव आ रहा है। काम धाम तो कुछ किए नहीं। 20 बरस खाली पलटिए मारते रह गए। जनता को क्या जवाब देंगे। काम धाम का कोई मतलब है। 2005 के पहले वाला ड्रामा इस बार भी कर देंगे। 20 साल से इसी पर तो खेल रहे हैं।

इससे पूर्व यादव ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में श्री कुमार की सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा था कि बिहार में भ्रष्टाचार, अपराध, गरीबी और बेरोजगारी से आम लोग तंग आ चुके है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री कुछ करने की बजाय हमेशा अपना पुराना टेप रिकॉर्डर बजाते रहते हैं और वर्ष 2005 के पहले की बातें ही बार-बार दोहराते हैं।सरकार में इच्छा शक्ति हो तो बेहतर प्लान के साथ सब के हित में काम हो सकता है लेकिन नीतीश सरकार एक थकी हुई सरकार है, जो जनता के हित में निर्णय नहीं ले पा रही है।

 यादव ने कहा था कि बिहार सरकार कैसे काम कर रही है, यह नीति आयोग की रिपोर्ट से ही स्पष्ट होता है। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार शिक्षा, चिकित्सा, कृषि के क्षेत्र में बिहार फिसड्डी है। पलायन और शिक्षा की बदहाली से लोग काफी परेशान हैं लेकिन इस दिशा में सरकार के स्तर से कोई कार्य नहीं किया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया था कि बिहार में भ्रष्टाचार, अपराध, गरीबी और बेरोजगारी से आम लोग तंग आ चुके है। बिहार के मुख्यमंत्री कुछ करने की बजाय हमेशा अपना पुराना टेप रिकॉर्डर बजाते रहते हैं और वर्ष 2005 के पहले की बातें ही बार-बार दोहराते हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups