जोधपुर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस (Congress ) के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने राज्य सरकार पर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बिगड़ जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि सुशासन के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) को अनुभवी एवं अच्छे सलाहकार रखना चाहिए ताकि राज्य में लोगों की समस्याओं पर ध्यान दिया जा सके। गहलोत शनिवार को यहां जोधपुर में मीडिया से बातचीत में यह बात कही। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि श्री शर्मा को
आवश्यकता है अच्छे एडवाइजर की। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अंदर बड़े पुराने लोग बैठे हैं , चुनाव जीत नहीं पाए होंगे मान लो, कभी सांसद रहे होंगे, विधायक रहे होंगे, मंत्री रहे होंगे, चुनाव जीतना अलग बात है , उनके अनुभव का लाभ क्यों नहीं ले रहे हैं वो। उन्होंने कहा " अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता मैं बार बार कह रहा हूं। वरना वो, मैं समझता हूं कि गुड गवर्नेंस की बात तो छोड़ो, राजस्थान के अंदर त्राहि त्राहि मची हुई है। शिक्षा, स्वास्थ्य में, अंग्रेजी मीडियम पर कमेटी बना दी, क्रांतिकारी काम है वो, हमारे गांव के बच्चे, किसानों, दलितों , पिछड़ों के बच्चे इंग्लिश पढ़ रहे है बोल रहे है वो कहां जालये, कोई सोच नहीं सकता।"
उन्होंने कहा कि सरकार ने सुविधा दी उनको, उसको बंद करने के लिए कमेटी बन रही है । जिले बंद कर ही दिए तो राजस्थान में। यह स्थिति बड़ी विकट है। इसलिए मुख्यमंत्री को चाहिए कि वो अविलंब अपने एडवाइजर घोषित करें। उन्होंने कहा "मैने बनाए थे मेरे एडवाइजर, मैं तीन बार का मुख्यमंत्री था तब भी मैंने एडवाइजर बना दिए तो ये तो पहली बार जीत के आए हैं भई, एमएलए बने हैं और इनको मौका मिला मुख्यमंत्री बनने का तो इनको चाहिए कि अच्छे एडवाइजर रखें।
उन्होंने कहा कि श्री शर्मा को जीवन में बहुत बड़ा अवसर मिला है कि प्रथम बार एमएलए बने और वो मुख्यमंत्री बन गए, ऐसा बहुत कम होता है। अगर उनकी पार्टी ने उनको मौका दिया है तो उनको चाहिए कि सलाहकार अच्छे रखें जो अनुभवी हो। श्री गहलोत ने कहा " उन्होंने जिले समाप्त कर दिए, हमनें कहा और अधिक जिले बनाने की गुंजाइश है राजस्थान के अंदर। मेरे पास पूरे आंकड़े हैं कि गुजरात के अंदर मध्य प्रदेश के अंदर जो हमसे कम आबादी के एरियाज हैं वो जिले बने वहां पर। हमारे से कम आबादी के भी बने हैं। तो यहां और जिले बनाने की गुंजाइश थी जिससे की प्रशासनिक दृष्टिकोण से जनता को दूर नहीं जाना पड़े। दिन भर जाते हैं सौ किलोमीटर डेढ़ सौ दो सौ किलोमीटर,ढाई सौ किलोमीटर , ढाई सौ किलोमीटर जाएगा आदमी और उस दिन मान लीजिए कोई कारण से अधिकारी नहीं मिला उनको, कलेक्टर नहीं मिला, एसपी नहीं मिला ,एडीएम नहीं मिला,वापस जाता है अपने घर पे, कहां रहे रात को, तो अगर प्रशासनिक दृष्टिकोण से तहसील खुलती है तो लोग खुश होते हैं तहसील खुल गई है दूर नहीं जाना पड़ेगा।जिले बनाना किसे कहते हैं, उन जिलों को समाप्त कर दिया गया, कोई कारण नहीं। अधिक जिले बनने चाहिए थे। उसी प्रकार से नगर निगम दो बनाई गईं, जिले भी हममें बनाए देहात और शहर अलग बनाए थे। इतने बड़े जिले हो गए आजकल वो तमाम जिले के लोग आते हैं बार बार जाना पड़ता है वापस उनको। वो भी खत्म कर दिए हैं।"
उन्होंने कहा कि दो नगर निगम को एक कर दो, जिले बनाए थे वो खत्म कर दो, तो फिर यह सरकार क्या काम कर रही है, सुशासन कैसे देगी। सुशासन का मतलब इनको समझना पड़ेगा कि सुशासन किसे कहते हैं और वो इसलिए मैने कहा अनुभवी लोगों की जरूरत है इस सरकार के अंदर। मैं मुख्यमंत्री की आलोचना नहीं करना चाहता क्योंकि उनको एक मौका मिला है पहली बार एमएलए कोई बने और मुख्यमंत्री बन जाए बहुत रेयर होता है ,जो इनको मौका मिल गया है। अब राजस्थान में हम लोग रहते हैं, राजस्थानवासियों का भला तब होगा तब अनुभव के साथ सुशासन होगा , तब जाकर राजस्थानवासियों का भला होगा , राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा , विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।
उन्होंने कहा कि उदयपुर जाओ, जोधपुर जाओ, मंदिर में जाओ, मस्जिद में जाओ हम स्वागत करते हैं, वो तो उनके ऊपर है। उन्होंने कहा " जोधपुर शहर के एमडीएम , एमडीएच , उम्मेद अस्पताल में ,हमनें क्या नहीं किया यहां पर ,आज उसको ये मेंटेन नहीं कर पा रहे हैं, दवाईयां नहीं हैं इनके पास में , डॉक्टर दुःखी हैं तो हालात बड़े गंभीर हैं ,और शिक्षा और स्वास्थ्य दो क्षेत्र ऐसे हैं जहां सरकार को सबसे ज़्यादा ध्यान देना चाहिए। शिक्षा और स्वास्थ्य अच्छा है किसी प्रदेश के अंदर ,आप लोगों का, नौजवानों का,छात्रों का तो उसका फ्यूचर अपने आप ही बन जाता है, शिक्षा से भी, स्वास्थ्य अच्छा रहने से भी। तो ये स्थिति बनी हुई है ।"
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Feb 23 , 2025, 02:05 PM