जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) के राजभाषा विभाग द्वारा उत्तर-एक, उत्तर-दो, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्रों का संयुक्त क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जायेगा।
राजभाषा विभाग की संयुक्त सचिव डा मीनाक्षी जौली ने रविवार को यहां प्रेस वार्ता में यह जानकारी देते हुए बताया कि यह समारोह जयपुर प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केन्द्र (JECC) में किया जायेगा और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) इसके मुख्य अतिथि होंगे जबकि केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डा प्रेम चन्द बैरवा एवं दिया कुमारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। डा जौली ने बताया कि इस मौके सांसद मंजु शर्मा, मदन राठौड़, राजभाषा विभाग की सचिव सहित बड़ी संख्या में केंद्र सरकार के कार्यालयों, बैंकों, उपक्रमों आदि के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री श्री शर्मा इन क्षेत्रों में स्थित विभिन्न कार्यालयों, बैंकों एवं उपक्रमों को विभिन्न श्रेणियों के तहत राजभाषा में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पुरस्कार प्रदान करेंगे। साथ ही नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों (नराकासों) को नराकास राजभाषा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार विजेताओं को प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान प्रदान किए जाने वाले पुरस्कारों की कुल संख्या 110 है। इन पुरस्कारों का चयन सूचना प्रबंधन प्रणाली के माध्यम से प्राप्त तिमाही प्रगति रिपोर्ट के आधार पर किया जाता है।
डा जौली ने बताया कि बदलते हुए समय की आवश्यकताओं के अनुसार हिंदी को तकनीकी दृष्टि से समृद्ध और व्यापक बनाने के लिए तथा देश की मातृभाषाओं के विस्तार एवं विकास के लिए राजभाषा विभाग ने अनेक नवोन्मेषी कार्य किए हैं। इनमें वर्ष 2021 से हर वर्ष हिंदी दिवस पर व्यापक स्तर पर ‘अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन’ आयोजित किया जाना तथा डिजिटल शब्दकोश ‘हिंदी शब्द सिंधु’ का निर्माण प्रमुख हैं।
उन्होंने बताया कि राजभाषा विभाग सरकारी काम-काज में हिंदी के प्रगामी प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसी क्रम में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में देश के अलग-अलग भागों में चार क्षेत्रीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं। यह वर्ष 2024-25 का दूसरा आयोजन है। इससे पहले गत चार जनवरी को मैसूरु, कर्नाटक में इस वर्ष का पहला क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया था। प्रेस वार्ता में गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के संयुक्त निदेशक राजेश श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक के.पी शर्मा, उपसचिव अनिल कुमार, केंद्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक संतोष वेंकटरमन, पत्र सूचना कार्यालय के मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा भी मौजूद थे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Feb 16 , 2025, 07:18 PM