Royal Ranthambore International Tiger: बाघ संरक्षण के लिए रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक का आगाज

Fri, Jun 28, 2024, 08:21

Source : Uni India

सवाईमाधोपुर। बाघ संरक्षण की अलख जगाने के लिए राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले में बाघों की नगरी रणथंभौर में शुक्रवार को रॉयल रणथंभौर इंटरनेशनल टाइगर वीक (RRITW) का आगाज किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं पंजाब के पूर्व राज्यपाल वी पी सिंह बदनौर (Former Governor V P Singh Badnore) ने इसका उद्घाटन किया। उनकी उपस्थिति से बाघ संरक्षण की पहल को मजबूती मिली।

दुनियाभर में बाघों के संरक्षण की अलख जगाने के लिए जहां 29 जुलाई को वर्ल्ड टागर डे मनाया जाएगा वहीं बाघों की दहाड़ की गूंज से विश्व पटल को गुंजायमान करने के इस सिलसिले में लिव4फ्रीडम ने कदम बढ़ाया है। आनंद भारद्वाज, नवरोज़ डी. धोंडी और सुनील मंगल द्वारा स्थापित लिव4फ्रीडम की ओर से आमाघाटी वाइल्ड लाइफ रिसोर्ट में 28 से 30 जून तक आरआरआईटीडब्ल्यू का आयोजन किया गया हैं। जिसमें बाघ, पर्यावरण और जलवायु संरक्षणवादी और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया।

लिव4फ्रीडम पार्टनर और इंटरनेशनल टाइगर वीक के फाउंडर सुनील मंगल ने बताया कि पहले दिन टाइगर मैन के नाम से मशहूर दौलत सिंह और ताडोबा राष्ट्रीय उद्यान, महाराष्ट्र के डिप्टी कंजर्वेटर कुशाग्र पाठक ने मानव-वन्यजीव संघर्ष और उसके प्रभाव को कम करने के उपाय बताए। श्री दौलत सिंह ने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि प्रकृति में हर जीव का जीवन एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। जब हम बाघ संरक्षण की बात करते हैं तो यह पूरा ईको सिस्टम इसका केन्द्र रहता है। उन्होंने कहा कि आरआरआईटीडब्ल्यू जैसे आयोजन बेहद जरूरी है। इंसानों के जीवन के लिए बाघों का संरक्षण बेहद जरूरी है। वहीं रणथंभौर टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर श्री अनूप कुमार बाघ अभयारण्यों के निकट सुरक्षा और आजीविका के विकल्पों पर चर्चा की।

प्रसिद्ध वाइल्ड लाइफ फिल्म मेकर सुब्बैया नल्लामुथु ने कहा कि बाघ को कहानी का मुख्य पात्र बनाकर उसके जीवन को भावनात्मक तरीके से फिल्माने के लिए मैंने रणम्भौर से शुरुआत की। आरआरआईटीडब्ल्यू एक अच्छी पहल है जिससे जुड़ना खुशी की बात है।

संयोजक नवरोज़ धोंडी ने कहा कि इंटरनेशनल टाइगर वीक बाघों और उनके आवासों की सुरक्षा के महत्व को उजागर करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है, संरक्षण प्रयासों में वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर बल देता है। तीन दिवसीय आयोजन में वाइल्ड लाइफ डॉक्यूमेंट्री स्क्रीनिंग, वन्यजीव सफारी और वन्यजीव संरक्षण और पारिस्थितिकी के विशेषज्ञों के नेतृत्व में पैनल चर्चाएँ शामिल होंगी।

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups