Ram Navami 2024 :इस साल की राम नवमी है खास! रामलला के सूर्य तिलक के दौरान बनेंगे 9 शुभ योग; 'इन' राशियों के लिए शुभ संकेत

Wed, Apr 17, 2024, 12:34

Source : Hamara Mahanagar Desk

Ram Navmi 2024: आज पूरे भारत में राम नवमी (Ram Navami) हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. कहा जाता है कि भगवान श्री राम का जन्म दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त (Abhijeet Muhurta) में कर्क राशि (Cancer zodiac) में हुआ था. इस मौके पर आज दोपहर 12 बजे अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक किया जाएगा. बीच में अभिजीत मुहूर्त रहने वाला है.

रामनवमी पर रामलला का सूर्य तिलक
वाल्मिकी रामायण के अनुसार श्री राम का जन्म त्रेता युग (Treta Yuga) में इसी समय हुआ था. श्री राम जन्म के दिन पूजा और व्रत करने की परंपरा है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha of Chaitra month) की नवमी तिथि यानी (आज) 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जानी है.

भगवान राम के जन्म के समय ग्रहों की स्थिति
वैदिक ज्योतिष (Vedic astrology) के अनुसार भगवान राम का जन्म दोपहर के समय अभिजीत मुहूर्त में हुआ था. उस समय सूर्य, बुध, बृहस्पति, शुक्र और शनि का विशेष संयोग बना था. अतः सूर्य, मंगल, बृहस्पति, शुक्र और शनि अपनी उच्च राशि में मौजूद थे. हिंदू पंचांग के अनुसार इस समय रामनवमी के दिन शुभ योग बन रहा है. ये योग बेहद खास है. इस साल रामनवमी पर आश्लेषा नक्षत्र, रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है.


 
राम नवमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05:16 बजे से सुबह 06:08 बजे तक रहेगा. पूरे दिन रवि योग रहेगा. 17 अप्रैल (आज) को रवि योग बन रहा है और यह पूरे दिन रहेगा. ज्योतिष शास्त्र में रवि योग को बहुत शुभ माना जाता है. इस योग में सूर्य के प्रभाव से भक्तों को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है. इस योग में धार्मिक कार्य और हवन-पूजन करने से जीवन में सफलता और सम्मान मिलता है.

सूर्य तिलक के दौरान बनेंगे 9 शुभ योग, त्रेता युग जैसी तीन ग्रहों की स्थिति
रामनवमी पर दोपहर 12 बजे रामलला का सूर्य तिलक होगा. इस समय केदार, गजकेसरी, पारिजात, अमल, शुभ, वशी, सरल, कहल और रवियोग बनाये जायेंगे. इन 9 शुभ योगों में होगा रामलला का सूर्य तिलक. वाल्मिकी रामायण में लिखा है कि राम के जन्म के समय सूर्य और शुक्र अपनी उच्च राशि में थे. चंद्रमा अपनी ही राशि में मौजूद थे. इस दिन गुरु और सूर्य के एक साथ मेष राशि में होने से गुरु आदित्य योग का शुभ संयोग बन रहा है. ऐसा संयोग 12 साल बाद बन रहा है. नक्षत्रों का यह संयोग बहुत ही शुभ संकेत है.

रवि योग: नवरात्रि पर्व पर रवि योग बन रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार रवि योग से सभी प्रकार के दोषों से मुक्ति मिलती है. रवि योग एक शुभ योग माना जाता है, जो सूर्य से प्रभावित होता है. इस दौरान की गई पूजा से मान-सम्मान और करियर में सफलता मिलती है.
कर्क राशि: इस बार रामनवमी पर चंद्रमा कर्क राशि में रहेगा. भगवान विष्णु के सातवें अवतार भगवान राम का जन्म कर्क राशि में हुआ था.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups