Air india building: महाराष्ट्र सरकार की हुई एयर इंडिया इमारत, 1,601 करोड़ रुपए में हुई डील

Thu, Mar 14 , 2024, 08:08 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

० केंद्र ने हस्तांतरण को दी मंजूरी
० किराए के रूप में बचेंगे 200 करोड़  
महानगर संवाददाता
मुंबई।
नरीमन प्वाइंट (Nariman Point) स्थित प्रख्यात एयर इंडिया बिल्डिंग ( Air india building) का मालिकाना हक महाराष्ट्र सरकार को मिल गया है। केंद्र सरकार से संपत्ति हस्तांतरण को मंजूरी मिल गई है। राज्य सरकार ने एयर इंडिया की इमारत को 1,601 करोड़ रुपये में खरीदा। सरकार 298.42 करोड़ रुपए का बकाया माफ करने पर सहमत हो गई है। वर्ष 1974 में राज्य सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर निर्मित इस इमारत में अब सरकारी कार्यालय खोले जाएंगे। 23 मंजिला इमारत में सरकारी कार्यालयों के लिए लगभग 46,470 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध होगी।
आठ नवंबर 2023 को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने एयर इंडिया इमारत को खरीदने की पहल की थी। सरकार ने इस इमारत की कीमत 1601 करोड़ रुपए लगाई थी। कैबिनेट बैठक में एयर इंडिया की सभी अनर्जित आय (डूबी आय) और अन्य जुर्माने को माफ करने का निर्णय लिया गया था।  
नरीमन प्वाइंट (Nariman Point) स्थित मौके की जगह पर स्थित एयर इंडिया इमारत से मरीन ड्राइव का शानदार व्यू दिखाई देता है। इस 22 मंजिला इस इमारत में सरकारी कार्यालयों के लिए 46 हजार 470 वर्ग मीटर जगह उपलब्ध होगी। मंत्रालय में लगी आग की वजह से कई विभागों को लंबी दूरी पर शिफ्ट करना पड़ा और सरकार को किराए के रूप में 200 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ रहा था। एयर इंडिया भवन का मालिकाना हक मिलने से सरकार को किराए के रूप में 200 करोड़ रुपए की बचत होगी।
इसके पहले सरकार ने एयर इंडिया इमारत की कीमत 1400 करोड़ रुपए लगाई गई थी। इसके बाद ऑफर को बढ़ाकर 1601 करोड़ रुपए कर दिया गया। दरअसल राज्य सरकार मंत्रालय में जगह की कमी का सामना कर रही है। ऐसे में कई सरकारी कार्यालयों को दूरस्थ जगहों पर शिफ्ट किया गया है। पिछले साल भी महाराष्ट्र सरकार की तरफ से एयर इंडिया इमारत खरीदने को लेकर चर्चा हुई थी, उस वक्त उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindiaसे मुलाकात की थी। फडणवीस जब राज्य के मुख्यमंत्री थे, तब भी उन्होंने इस संबंध में प्रस्ताव पेश किया था। महाविकास आघाड़ी सरकार ने केंद्र को 1400 करोड़ रुपए का प्रस्ताव दिया था, हालांकि केंद्र ने एयर इंडिया बिल्डिंग को कम से कम 2000 करोड़ में बेचने पेशकश की थी।
राज्य सरकार ने वर्ष 1970 में एयर इंडिया को 99 साल की लीज पर जमीन दी थी। एयर इंडिया ने फरवरी 2013 में अपने कॉर्पोरेट कार्यालय को नई दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया था। एयर इंडिया ने 2018 में 22 मंजिला इमारत की बिक्री के लिए टेंडर भी आमंत्रित किए, लेकिन उन्हें ज्यादा प्रतिसाद नहीं मिला था।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups