विनय दूबे
भायन्दर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मानसून के पहले मीरा भायंदर (Mira Bhayandar) मनपा द्वारा उच्च जोखिम वाली 27 जर्जर इमारतों (27 dilapidated buildings) की सूची निकाली गई है, जिसमें मीरा रोड क्षेत्र में 12 और भायन्दर में 15 रहिवाशी सदन है। ज्ञात हो कि मी.भा.मनपा के अतिक्रमण विभाग द्वारा हर साल मानसून के पहले रहिवाशी और गैर-आवासीय इमारतों का निरिक्षण करके उन्हें खतरनाक और अति खतरनाक श्रेणी में विभाजित किया जाता है, और यदि बेहद जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी इमारतों को तुरंत ध्वस्त करने की जरूरत आन पड़ी तो उन्हें सी 1 श्रेणी में रखकर ढहा दिया जाता है, पिछले वर्ष मनपा ने ऐसे ही 9 इमारतों को ढ़हा दिया (9 buildings collapsed) था,बाकी कुछ इमारतों का मामला कोर्ट में लंबित है।
गौरतलब है की अधिकारिक सूत्रों के हवाले से मीरा भायंदर मनपा प्रशासन (Mira Bhayandar Municipal Corporation Administration) के लगातार निर्देशों के बावजूद भी पुरानी व जर्जर हो चुकी इमारतों की हाउसिंग सोसायटी के पदाधिकारी इमारतों की संरचनात्मक रिपोर्ट पालिका को नहीं सौंप रहे हैं,और इस कारण किसी भी समय उक्त इमारतों में गंभीर दुर्घटना होने का डर प्रशासन को सता रहा है,अतः मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर की जितनी भी 30 साल से अधिक पुरानी इमारतें हैं, उनका तत्काल संरचनात्मक रिपोर्ट जमा करने का आदेश मनपा ने दिया है, एवं मनपा उपायुक्त रवि पवार ने कहा है कि अगर इस आदेश की अनदेखी हाउसिंग सोसायटी द्वारा की गई, तो ऐसी इमारतों को सीधे खतरनाक सूची में शामिल किया जाएगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Mar 12 , 2024, 08:36 AM