जनप्रतिनिधि को फोन कर धमकी देने वाले के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
मुंबई। उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा कि ड्रग्स (नशीले पदार्थ) के खिलाफ सरकार ने ड्रग्स मुक्त मुंबई अभियान (***** free mumbai campaign) शुरू किया है. इस अभियान को मजबूत करने के लिए मुंबई के सभी पुलिस स्टेशनों में नारकोटिक्स टीम का गठन किया जाएगा इसके लिए जल्द मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया जाएगा। शुक्रवार को विधान परिषद में सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालो के जवाब में देवेंद्र फडणवीस बोल रहे थे.गृहमंत्री ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ नारकोटिक्स के साथ मिलकर पुलिस विभाग अच्छा काम कर रही है.उन्होंने यह भी कहा ड्रग्स में पाए गए दोषियों की मदद करने वाले पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मियों के खिलाफ आर्टिकल 311 के तहत उसे नौकरी से तत्काल बर्खास्त कर दिया जाएगा। फडणवीस ने कहा कि ड्रग्स एक ऐसा नशीला पदार्थ है जो युवा और आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर देगी इसलिए इसे रोकना बेहद आवश्यक है.
राज्य में नहीं चलेगी हीरो गिरी
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि राज्य में अब हीरोगिरी नहीं चलेगी। लोग जनप्रतिनिधि को फोन पर धमकाने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। फडणवीस ने कहा कि पिछले कुछ साल से सोशल मीडिया पर एक ट्रेंड शुरू हो गया है.किसी पार्टी और संगठन के कार्यकर्ता पहले जनप्रतिनिधि को फोन करते है जनप्रतिनिधि के फोन उठाने के बाद उन्हें धमकाते है फिर उस आडियो और वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते है.ऐसे करने वाले व्यक्ति की हीरो गिरी अब नहीं चलेगी।उपमुख्यम्नत्री ने कहा कि हाल ही में मराठा आरक्षण मुद्दे को लेकर भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर और पूर्व मंत्री महादेव जानकर को फोन पर धमकी मिली है.सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए ऐसे करने वाले के खिलाफ गृह विभाग कठोर कार्रवाई करेगी अगर जरूरत पड़ी तो नए कानून भी बनाए जाएंगे। वही भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में करीब 12 जनप्रतिनिधियों को फोन पर धमकी मिली है सरकार ने धमकी देने वाले के खिलाफ जो कठोर कार्रवाई की करने का निर्णय लिया है उसके लिए मैं सरकार का आभार प्रकट करता हूँ. दरेकर ने मेरे साथ महादेव जानकार के अलावा 12 जनप्रतिनिधि को धमकी मिली है.
17 हजार पुलिसकर्मियों की जाएगी की भर्ती
गृह मंत्री ने बताया कि राज्य में 17 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती (Recruitment of 17 thousand policemen) की जाएगी। इसके लिए विज्ञापन भी निकाल दिया गया है.फडणवीस ने कहा कि मराठा समाज को 10 फीसदी आरक्षण मिलने के बाद यह पहली भर्ती है.
अभिषेक घोसालकर की हत्या की सच्चाई आने तक जाँच रहेगी शुरू
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे युवा का अचानक हत्या भविष्य के लिए ठीक नहीं है.उन्होंने कहा कि आपसी रंजिश के कारण घोसलाकर की हत्या की हुई है.हत्या करने वाला मारिश भाई के खिलाफ कई मामले दर्ज है. उसने जिस रिवाल्वर से घोसलकर की हत्या की है वह उसके बॉडीगार्ड अमरेंद्र मिश्रा की रिवाल्वर थी जो यूपी में रजिस्ट्रेशन है फडणवीस ने कहा कि जब तक हत्या की पूरी सच्चाई सामने नहीं आ जाती तब तक जाँच शुरू रहेगी। पुणे में वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले पर हुए हमले पर बोलते हुए फडणवीस ने कहा कि मैं हमले की निंदा करता हूँ वागले पर हुए हमले ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही 9 अन्य लोगों पर प्रतिबंधक कार्रवाई की है उन्होंने कहा कि लेकिन वहाँ की पुलिस ने निखिल वागले से कार्यक्रम में जाने के लिए जो रूट तय किया था वे उस रूट से नहीं गए इसलिए उन पर हमला हुआ फिर भी पुलिस ने उन्हें बचाने का काम किया।
सरकार का ऑपरेशन ब्लैकफेस
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सरकार ने एक नया अभियान शुरू किया है.इस अभियान के तहत छोटे बच्चें को अश्लील वीडियो दिखाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार ने ऑपरेशन ब्लैक फेस के तहत कार्रवाई कर रही है.उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के तहत अब तक कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.इसके साथ -साथ यूट्यूब पर अश्लील वीडियो दिखाने वाली कई साईट को प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मुंबई में बनेगा एक नया कारागृह
गृहमंत्री ने कहा कि मुंबई में लगातार बढ़ते कैदियों को देखते हुए मुंबई के एक और नया कारागृह बनाया जाएगा इसके लिए भूमि की तलाश की जा रही है.उन्होंने कहा कि जमीन मिलने के बाद जल्द से जल्द कारागृह का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
अवैध ढंग से प्रमोट किए गए वार्ड ऑफिसर की होगी जांच
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई मनपा में एक्जिटिव इंजीनियर से बनाए गए वार्ड ऑफिसर की जांच की जाएगी नगर विकास (2) सचिव 15 दिन के भीतर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट विधान परिषद के सभापति को सौंपेंगे।बतादें की यूबीटी के सदस्य अनिल परब ने सदन में चार एक्जिटिव इंजीनियर को डायरेक्ट वार्ड ऑफिसर बनाए जाने का मुद्दा उपस्थित किया था जिसके जवाब में फडणवीस बोल रहे थे.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Mar 01 , 2024, 09:49 AM