आठ दिन के भीतर जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा
मनपा में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच
मुंबई। उद्योग मंत्री उदय सामंत (Uday Samantha) ने कहा कि कोस्टल रोड का 85 फीसदी काम पूरा हो गया है आने वाले आठ दिन के भीतर आम जनता के लिए कोस्टल रोड (Coastal Road) शुरू कर दिया जाएगा। जबकि मुंबई के 308 किलो मीटर रास्तों का सीमेंटीकरण का काम जल्द शुरू होगा इसके मुंबई मनपा की तरफ से 6,198 करोड़ की निधि का टेंडर निकल चूका है.गुरुवार को विधान परिषद में नियम 260 की चर्चा सदस्यों द्वारा मुंबई मनपा से जुड़े उठाए गए सवाल का सामंत जवाब दे रहे थे. उदय सामंत ने कहा कि मुंबई मनपा की तरफ से 325 किलोमीटर के रास्तों का सीमेंटीकरण करना था इसके लिए पहले चरण में 72 किलोमीटर के लिए मनपा ने टेंडर निकाला था लेकिन कुछ गड़बड़ी होने के कारण टेंडर को रद्द कर दिया है जल्द भी उसका भी टेंडर मनपा निकालेगी।
भ्रष्टाचार की होगी जांच
मंत्री उदय सामंत ने कहा कि यूबीटी सदस्य अनिल परब ने मुंबई मनपा में भ्रष्टाचार (Corruption) का मुद्दा उठाया है मैं पूरे सदन को आवश्स्त करता हूँ कि मनपा की तरफ से किए जा रहे रास्तों के सीमेंटीकरण,सौंदर्यीकरण और एसटीपी प्लांट में भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी। सामंत ने कहा कि राज्य में शिंदे के नेतृत्व में पारदर्शिता वाली सरकार जो भ्रष्टाचार विरोधी है अगर मनपा की किसी प्रकार का भ्रष्टाचार पाया गया तो उसकी पूरी जांच की जाएगी।
सभापति के आदेश का किया जाएगा,वार्ड ऑफिसर के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई
यूबीटी सदस्य अनिल परब में मुंबई मनपा में चार एक्जिटिव इंजीनियर को अवैध ढंग से प्रमोट कर उन्हें वार्ड ऑफिसर बनाए जाने का मुद्दा सदन में उपस्थित किया था जिसके जवाब में उदय सामंत ने कहा कि जिन चार एक्जिटिव इंजीनियर को अवैध ढंग से वार्ड ऑफिसर बनाया गया है अगर उसके खिलाफ सभापति ने कार्रवाई करने का आदेश दिया है तो सत्र के बाद सभापति के आदेश का पालन करते हुए वार्ड ऑफिसर पर कार्रवाई की जाएगी।
मुंबई होगा प्रदूषण मुक्त
मंत्री उदय सामंत ने कहा कि मुख्यमंत्री शिंदे ने मुंबई को प्रदूषण (Pollution) मुक्त करने के लिए डीप क्लीन अभियान शुरू किया है.जिसका अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.कुछ महीने पहले तक प्रदूषण को लेकर मुंबई की हालत गंभीर थी लेकिन मुख्यमंत्री के डीप क्लीन अभियान शुरू करने के बाद मुंबई में प्रदूषण काफी हद तक कम हुआ है. मुंबई की जनता राहत और सुरक्षित महसूस कर रही है लगातार यह अभियान शुरू रहा तो जल्द प्रदूषण मुक्त मुंबई होगी। बतादें की बुधवार को विधान परिषद में नियम 260 पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे, यूबीटी सदस्य अनिल परब,कांग्रेस सदस्य भाई जगताप सहित अन्य कई सदस्यों ने मुंबई मनपा से जुड़े मुद्दे को सदन में उपस्थित किया जिसमे अनिल परब (Anil Parab) ने मनपा में भारी भ्रष्टाचार और अधिकारियो पर मनमानी कार्यभार का आरोप लगाया था इस पर गुरुवार को मंत्री उदय सामंत ने सभी सदस्यों के आरोपों का जवाब दिया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Feb 29 , 2024, 08:29 AM