मुंबई। माहिम कोलीवाडा में महिलाओं को रोजगार देने के लिए शुरू किया गया सी फूड प्लाजा (Sea Food Plaza) का सफल प्रयोग के बाद अब वरली कोलीवाडा (Worli Koliwada) में भी सी फूड प्लाजा शुरू किया गया जिसका उद्धघाटन राज्य के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर (Deepak Kesarkar) ने किया। इस दौरान बिजली से चलने वाले फूड ट्रक की भी शुरुआत की गई। मुंबई में मूल लोग में कोली समाज यहा का मूल निवासी माना जाता है। अभी तक कोलीवाडा का विकास नहीं होने पर राज्य सरकार ने मुंबई मनपा से मिलकर इन स्थानों का पर्यटन स्थल के रूप में विकास करने और कोली समाज की महिलाओं को सी फूड के जरिए रोजगार उपलब्ध कराना शुरू किया है। माहिम चौपाटी पर शुरू किए गए सी फूड प्लाजा का अच्छा परिणाम मिलने के मनपा ने वर्ली कोलीवाडा में भी इस तरह का प्रयोग शुरू किया है।राज्य के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने फूड प्लाजा का उदघाटन किया उन्होंने इस समय कहा कि अभी तक कोली समाज को मूल मुंबई कर सिर्फ उनका उपयोग किया गया लेकिन उन्हें उनके पैर पर खड़ा होने के लिए कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया।सरकार कोली इलाको का विकास करने पर जोर दिया ही है साथ में कोली समाज को अपने पैर पर खड़ा करने को लेकर उन्हें रोजगार देने जैसी व्यवस्था की जा रही है।वर्ली में शुरू किए गए सी फूड प्लाजा उसमे की ही एक कड़ी है।इसी तरह यहां के लोगो को रोजगार देने के लिए बिजली से चलने वाले फूड ट्रक भी उपलब्ध कराया गया।केसरकर ने कहा कि वर्ली और माहिम जैसे क्षेत्र में एक नया पर्यटन स्थल निर्माण करने के लिए माहिम से वर्ली बोट सेवा भी शुरू की जाएगी।सी फूड प्लाजा का उद्धघाटन के दौरान पालक मंत्री दीपक केसरकर के साथ पूर्व नगरसेवक दत्ता नरवनकर मनपा उपायुक्त प्रशांत सकपाले (Prashant Sakpale) जी दक्षिण के सहायक आयुक्त संतोष कुमार धोडे मौजूद थे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Feb 27 , 2024, 06:43 AM