Election Symbol: शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को चुनाव चिह्न मिला

Fri, Feb 23 , 2024, 10:08 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नयी दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) के गुट वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(NCP) को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से पहले चुनाव चिह्न (election symbol) आवंटित कर दिया गया है, जिसमें तुरहा बजाते हुए एक व्यक्ति है। चुनाव आयोग ने श्री पवार को गुरुवार रात पत्र भेजकर इसकी सूचना दी।

आयोग ने कहा कि पवार गुट (Pawar faction) लोकसभा चुनाव में तुरहा बजाते हुए आदमी के चुनाव चिह्न का उपयोग कर सकेगा। आयोग ने यह निर्णय राकांपा में विभाजन के बाद उठे विवाद के संबंध में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के निर्णय को ध्यान में रखते हुए लिया है। आयोग विधानसभा में सदस्यों की संख्या के आधार पर पवार के भतीजे अजीत पवार (Ajit Pawar) के नेतृत्व वाले गुट को असली राकांपा करार दे चुका है।

राकांपा ने चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त चिह्न पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि यह उसके लिए गर्व की बात है। इसके पहले इस पार्टी को चुनाव चिह्न के रूप में ‘वटवृक्ष’ मिला था जिस पर विश्व हिन्दू परिषद ने यह कहकर इस पर आपत्ति जतायी थी कि यह उसके संगठन का पंजीकृत चिह्न है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups