उपाय योजना के लिए मनपा खर्च करेगी 36 करोड़
मुंबई। मानसून के दौरान लोगो को तकलीफों का सामना न करना पड़े इसके लिए मनपा (BMC) अभी से तैयारी में जुट गई है। मनपा ने बड़े नालों की सफाई से लेकर छोटे नालों की मरम्मत (repair of small drains) और उनकी क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया है। मनपा ने घाटकोपर इलाके में मानसून के दौरान पानी नहीं भरे इसके लिए बरसात का पानी निकासी के लिए पुरानी पाइप लाइन बदलने का और बॉक्स ड्रेन जैसे बनाने पर जोर दिया है।मनपा इन कामों पर 36 करोड़ रुपया खर्च करेगी ।
बता दे कि घाटकोपर परिसर में आने वाले वार्ड नंबर 125 ,126 ,127130,131,132 और 133 सहित लगभग परिसर के 11 वार्डो की बारिश की पुरानी पाइप लाइनों (old pipe lines) को बदलकर नई पाइप लाइन बिछाना।बॉक्स ड्रेन की क्षमता बढ़ाना और पाइप लाइनों का क्षमता बढ़ाने का काम किया जाएगा। मुंबई में बारिश का पानी की निकासी करने के लिए बिछाई गई पाइप लाइन अंग्रेजों के जमाने की है जो कि काफी जर्जर हो चुकी है और उनकी क्षमता भी बढ़ाने की जरूरत है। पुरानी पाइप लाइन की हालत ऐसी है की कहीं न कहीं पाइप लाइन टूटी फूटी पड़ी है जिससे परिसर में गंदगी और दुर्गंध फैलती रहती है। मुंबई महानगर पालिका ने पूरे घाटकोपर इलाके की पाइप लाइन बदलने और उनकी क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया है। मनपा ने इन 11 वार्डो में बारिश के पानी की निकासी की क्षमता बढ़ाने के लिए मनपा ने 36 करोड़ रुपया खर्च (6 crore rupees spent) करने की मंजूरी दी है।इन सभी कामों को 12 महीने में पूरा करना होगा।।
इन वार्डो में करना होगा काम
घटकोपर के वार्ड क्रमांक 125,126,127,130,131,और 132 में बारिश की पाइप लाइन बदलने और पुरानी पाइप लाइनों की क्षमता बढ़ाने सहित दोबारा निर्माण करने का काम किया जाएगा जिस पर मनपा 16 करोड़ 55 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। इसी तरह वार्ड क्रमांक 125, 130, 131,132,और 133 में पुरानी पाइप लाइन , बॉक्स ड्रेन को बदलना और निर्माण करना इसी तरह सड़क किनारे की पाइप लाइन की क्षमता बढ़ाने का काम किया जाएगा जिस पर 19 करोड़ 30 लाख रुपया खर्च किया जाएगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Feb 19 , 2024, 05:26 AM