मीरा भायंदर मनपा प्रशासक ने पेश किया सवा दो हजार करोडी का आम बजट

Fri, Feb 16 , 2024, 06:12 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

भायन्दर। मीरा भायंदर मनपा आयुक्त/प्रशासक संजय काटकर (Sanjay Katkar) ने प्रारंभिक जमा राशि 23 लाख रूपये व पिछले बजट की तुलना में बेवजह खर्चो में कटौती करने के साथ 2024-25 का 2297.71 करोड़ रूपये का मनपा का आम बजट (general budget) पेश किया। गौरतलब है की पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बजट की रकम में 123 करोड़ रूपये की बढ़ोतरी हुई है,इस बजट की कुछ विशेष बात यह थी कि प्रशासक ने जहाँ एक तरफ फिजूल खर्ची पर लगाम लगाने कि कोशिश की है तो वहीं दूसरी तरफ पुराने आय के प्रमुख स्त्रोतों पर ही निर्भर होकर उन्हें ही और बढ़ाने पर जोर दिया है।

विशेष बात :

  • महापालिका के प्रमुख आय के स्त्रोत मालमत्ता कर, विकास शुल्क, सेवा कर, पानी कर,अग्निशमन,जाहिरात एवं सड़क खुदाई शुल्क से लगभग 960 करोड़ रूपये की आमदनी का लक्ष्य रखा हुआ है।
  • नाले सफाई का बजट पिछले वर्ष 5 करोड़ रूपये था अतः इसमें कटौती करते हुए इस वर्ष 3 करोड़ 67 लाख रूपये किया गया है।
  • वाक विथ कमीश्नर कार्यक्रम का बजट 3 करोड़  रूपये से शून्य किया गया।
  • आरोग्य,शिक्षण व स्वच्छता का त्रिसुत्रीय कार्यक्रम को प्रमुखता से पूर्ण करना।
  • प्रशासकीय कामकाज व सार्वजनिक निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुधारना।

सरकार की अमृत 2.0 योजना व 15 वां वित्तीय आयोग एवं मूलभुत सुविधा अनुदान के तहत महत्वाकांक्षी सूर्या प्रकल्प (surya project) व भूमिगत गटर के लिए 629 करोड़ 3 लाख का अनुदान मिलना है, तो वहीं सीसी रोड,बीएसयुपी योजना के लिए एमएमआरडीए (MMRDA) के 387 करोड़ रूपये अनुदान को मिला कर अतिरिक्त 500 करोड़ रूपये कर्ज लेने की भी तैयारी भी कर रखी है।

गौरतलब है की मनपा आयुक्त/प्रशासक ने इस बजट में कुछ नया नहीं किया है वरन मनपा की मुख्य योजनायें मिलने वाली सरकारी अनुदान पर ही टिकी हुई है, अलबत्ता प्रशासक संजय काटकर ने कुछ विभागों से कॉन्ट्रैक्ट पर रखे हुए मनुष्य बल को कम करके व अन्य फिजूल खर्ची को नियंत्रित करने के लिए सराहनीय कदम उठाया है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups