खर्च बढ़कर पहुंचा 3 हजार 67 करोड़
मुंबई। मानसून के समय मुंबई में सबसे बड़ी चिंता मीठी नदी (mithi river) के उफान पर आने पर होने वाली परेशानी की चिंता रहती है। मीठी नदी (mithi river) का प्रकोप 2005 के बाढ़ में दिखाई दिया था जिसमें बड़े पैमाने पर जान माल का नुकसान हुआ था। मीठी नदी का विकास कार्य चार चरण में किया जा रहा है। तीसरे चरण के काम का खर्च 3 हजार 67 करोड़ से अधिक पहुंच गया है जबकि इसी काम का खर्च मार्च 2023 में 2 हजार 556 करोड़ (2 thousand 556 crores) खर्च होने का अंदाज लगाया गया था। अब खर्च में अब बढ़ोत्तरी हो गई है।
उल्लेखनीय है कि मीठी नदी पूर्व उपनगर पवई से लेकर पश्चिम उपनगर बांद्रा से लेकर मुंबई के शहरी भाग माहिम तक फैली हुई है। मीठी नदी का प्रकोप सबसे अधिक कुर्ला इलाके में देखने को मिलता है।मानसून के समय कुर्ला परिसर में पानी का प्रवाह बढ़ने से बड़ा नुकसान होने का खतरा बना रहता है।वर्ष 2005 में मुंबई में आए प्रलय कारी बाढ़ के समय मीठी नदी के किनारे हुई बाढ़ की तबाही से बड़ा नुकसान हुआ था।इसी के बाद मीठी नदी का विकास ब्रिम स्टोवैड प्रियोजना के तहत किया जाने लगा। मानसून के दौरान मीठी नदी की सफाई के लिए मनपा की ओर से अलग से बजट का प्रावधान किया जाता है।मीठी नदी की गहराई बढ़ाने चौड़ाई बढ़ाने और सुरक्षा दीवार बनाने का काम सहित मीठी नदी में दूषित पानी न जा सके जिससे समुद्र का पानी दूषित न हो इसके लिए मीठी नदी का विकास चार चरणों में करने का निर्णय लिया गया। मीठी नदी के तीसरे चरण का काम को लेकर जो कि सी एस एम टी रोड कुर्ला से माहिम काजवे तक विभिन्न कामों को किया जाना है।मनपा ने मार्च 2023 में निविदा निकाली थी जिसमे सुरक्षा दीवार से लेकर मीठी नदी के पास तक पहुंचने के लिए सड़क बनाने का प्रोजेक्ट शामिल था इस दौरान इस प्रोजेक्ट पर लगभग 2 हजार 556 करोड़ रुपए खर्च आने का अनुमान लगाया गया था।निविदा निकालने के बाद भी निविदा प्रक्रिया रोक दी गई। मनपा ने अब इसी कार्य का टेंडर निकाला है जिसका खर्च 3 हजार 67 करोड़ 55 लाख पहुंच गया हैं। तीसरे चरण में मीठी नदी में सी एम एस टी कुर्ला रोड से माहिम काजवे तक सुरक्षा दीवार बनाना,सेवा रास्ता बनाना, फ्लड गेट निर्माण करना पंप लगाना , सुशोभिकरण करना और मलप्रवाह स्थालंतर (sewage transfer) करना है।
खर्च में हुई बढ़ोत्तरी
मीठी नदी के तीसरे चरण के काम को पूरा करने के लिए पहले 2 हजार 556 करोड़ लागत आने की संभावना वयक्त की गई थी। जो अब बढ़कर 3 हजार 67 करोड़ 55 लाख रूपया पहुंच गई है। जिसमे दस साल का प्रचलन और परिक्षण को भी समाविष्ट किया गया है। मनपा ने वर्ष 2024 25 के बजट में मीठी नदी के दूसरे तीसरे और चौथे चरण का काम के लिए 451 करोड़ 75 लाख रुपए का बजट प्रावधान किया है।
अन्य चरण के कामों की जानकारी
मीठी नदी के पहले चरण का काम फिल्टर पाड़ा से पवई डब्लू एस पी कंपाउंड (Powai WSP Compound) तक इंटर सैप्टर का काम,मल निः सारण पाइप लाइन डालना, आठ एम एल डी दोषित पानीं पर प्रक्रिया करना आदि था जिस पर 133 करोड़ खर्च किया जाना था। दूसरे चरण में पवई डब्लू एस पी कंपाउंड से कुर्ला सी एस एम टी तक सुरक्षा दीवार बनाया जाना ,मल निः सारण पाइप लाइन डालने के लिए कुल 570 करोड़ का टेंडर दिया गया है जिसमे 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। मीठी नदी के चौथे चरण का काम बापट नाला से सफेद पूल नाला से धारावी मलजल प्रकिया केंद्र बनाना और उसको जोड़ने के लिए टनल बनाना का 455 करोड़ का टेंडर दिया गया है ।अब तक 60 प्रतिशत का काम पूरा हों चुका है ।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Feb 06 , 2024, 06:12 AM