मरीन ड्राइव पुलिस जांच में जुटी एफआईआर दर्ज
मुंबई : मरीन ड्राइव पुलिस (Marine Drive Police) ने बीजेपी के कार्यालय मंत्री मुकुंद कुलकर्णी की शिकायत पर एक व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। जिसने फर्जी नियुक्ति पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर खुद को भाजपा का महाराष्ट्र प्रदेश सचिव बनाये जाने का पत्र वायरल किया था। वसई विरार जिला अध्यक्ष महेंद्र पाटिल ने इसकी जानकारी कार्यालय मंत्री को दी। जिसके बाद संबंधित मामले में एफआईआर दर्ज (FIR registered) करवाई गई है।
मरीन ड्राइव पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नालासोपारा इलाके में सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हुआ था, जिसमें राजू वैष्णव ने खुद को महाराष्ट्र प्रदेश में सचिव नियुक्त किये जाने को लेकर एक पत्र वायरल किया था। जिसमें नियुक्ति का पात्र था और उसमें तारीख नहीं दर्ज थी। इसके अलावा पत्र में प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का सिग्नेचर भी था। जानकारी मिलते ही संबंधित मामले में मरीन ड्राइव पुलिस थाने में शिकायत दी गई और पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। मामले में आईपीसी की धारा 417, 465, 468 और 471 के तहत एफआईआर दर्ज किया है।
सोशल मिडिया पर नियुक्ति का फर्जी पत्र हुआ वायरल
कुलकर्णी ने शिकायत दी है कि जिला अध्यक्ष मनोज पाटिल (Manoj Patil) ने जानकारी दी है कि राजू वैष्णव नामक व्यक्ति ने खुद की महाराष्ट्र प्रदेश सचिव बताते हुए पत्र वायरल किया है। वह पत्र देखने पर उसमें तारीख का जिक्र नहीं था। इसके अलावा अध्यक्ष बावनकुले का सिग्नेचर भी झूठा था। जिसके बाद यह शिकायत की गई है। हालांकि मरीन ड्राइव पुलिस अब मामले की अधिक जांच करने में जुटी हुई है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Feb 03 , 2024, 09:31 AM