मुंबई : वनराई पुलिस ने एक हॉलिडे सर्विस देने वाली कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी करने को लेकर एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। शिकायत के मुताबिक शिकायतकर्ता ने हॉलिडे पैकेज (Holiday packages) बुक किया था, जिसका वीजा आदि देने की जिम्मेदारी पैकेज उपलब्ध करवानेवाली कंपनी की थी। लेकिन वीजा के लिए जो जानकारी दी गई थी वह गलत होने के कारण वीजा नहीं मिला। इसपर शिकायतकर्ता ने अपना पैसा कंपनी की गलती के कारण मांगा लेकिन सिर 15 प्रतिशत लौटाने की बात उन्होंने की इस वजह से वह पुलिस थाने पहुंच गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मामले मेम 31 जनवरी को एफआईआर दर्ज किया गया है। शिकायत में जैनेश भयानी (Jainesh Bhayani) नामक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उन्होंने निम हॉलीडेज से स्विश (Swish) और पेरिश (Parish) जाने के लिए हॉलिडे पैकेज बुक किया था। 6 लाख 41 हजार 687 रुपये पांच लोगों के लिए कोटेशन दिया था। जिसपर शिकायतकर्ता की पत्नी राजी हो गई। उन्होंने इसके पैसे भी दे दिए। बातचीत के आधार पर वीजा देने की जवाबदारी कंपनी की ही थी। कंपनी ने वीजा अप्लाई किया और इंटरविव के लिये महालक्ष्मी स्थित एंबेसी में भेज गया। लेकिन उन्हें वीजा नहीं दिया गया। बस इसीके बाद कंपनी के लोग वीजा शिकायतकर्ता को लेने के लिए दबाव बनाने लगे। तभी शिकायतकर्ता ने आगे प्रोसेस करने से मना कर दिया। शिकायतकर्ता फिर कंपनी में गए और अपने पैसों की मकनग करने लगे, तन उन्हें जमा किये गए पैसे का पंद्रह प्रतिशत ही देने के लिए कहा। इसपर भयानी ने कहा कि कंपनी की गलती की वजह से वीजा नहीं मिला है इस वजह से उन्हें सारे पैसे चाहिए। लेकिन कंपनी पैसे नहीं दे रही थी। इस वजह से उन्होंने मामले कि शिकायत वनराई पुलिस थाने में की। पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 (Section 420 of IPC) और 34 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया। एफआईआर पर बात करने के लिए हमने कंपनी के मोबाइल नंबर पर बात करने की कोशिश की तो उनका फोन ही नहीं उठा। हालांकि मामले की अधिक जांच वनराई पुलिस कर रही है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Feb 02 , 2024, 10:06 AM