अन्यथा 25 जनवरी को शहर बंद- विधायक प्रताप सरनाईक
विनय दूबे
भायन्दर। एक तरफ पूरा देश जहाँ श्री राम लला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मीरा रोड के संवेदनशील नया नगर इलाके में बीती रात 21जनवरी को राम भक्तों के साथ दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट (Beating) की और उनके वाहनों को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।
ज्ञात हो की शहर में समाज के सभी वर्ग के लोगों ने रथ यात्रा (Chariot Festival) का आयोजन किया था, ऐसे ही कुछ लोग नया नगर से भी जय घोष करते हुए जा रहे थे की यह बात वहां के कुछ लोगों को नागावार गुजरी और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया जिन गाड़ियों पर श्रीराम नाम के झंडे लगे हुए थे, उन पर गाड़ियों पथराव करते हुए श्री राम के चित्र लगे हुए झंडो का भी अपमान किया,अचानक हुए हमले में एक महिला और कुछ लोग जख़्मी हो गए,उपद्रिवयों के जरिए किए गए हंगामे की वजह से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, वायरल विडिओ में साफ दिख रहा है कि उपद्रवियों ने तोड़फोड़ करते हुए रास्ते पर 'अल्लाह हू अकबर' के नारे लगाए गए हैं,हंगामे के कई वीडियो वायरल हुए है। गौतलब है कि मीरा भायंदर-वसई विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने तुरंत कार्यवाई करते हुए इस विवाद को सुलझाया, हालांकि इस विवाद की वजह से शहर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है।
नया नगर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास सूपे (Vilas Soupe) के मुताबिक,समय रहते ही हमने हालात को नियंत्रित कर लिया है और भा.द.वि.स. धारा 307,153 अ,295 अ,341,141,143,149,427 के तहत मामला दर्ज कर कुछ लोगों गिरफ्तार किया है तथा घटना के वीडियो फूटेज के आधार पर और भी उपद्रवियों को जल्दी ही गिरफ्तार करेंगे, साथ में उन्होंने शहर की जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है एवं शहर की जनता को यह आश्वस्त किया कि उक्त घटना के संबंध में कोई सांप्रदायिक हिंसा नहीं हुई है मामले की गंभीरता को देखते हुए किसी भी तरह के विवाद को रोकने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक (Pratap Sarnaik) ने कहा कि मीरा भायन्दर शहर एक शांत शहर है इसलिए इस शहर की मिनी इंडिया भी कहा जाता है और इस तरह से नया नगर में जो घटित हुआ है वह निंदनीय है नया नगर भी शहर और हमारे देश का ही हिस्सा है यदि कुछ लोग जय श्री राम के जय घोष से साथ वहां से गुजरे थे तो क्या नया नगर में जय श्री राम के नारे की पाबन्दी है, हिन्दू मुस्लिम के भाईचारे को मिटाने के लिए गन्दी राजनीती कि गई है इन्हीं कुछ समाज कन्टको के कारण निर्दोषों को तकलीफ होती है एवं ऐसे लोग साथ ही इनका समर्थन करने वाले भी समाज को सिर्फ बाँटने का कार्य करते है,इन उपद्रवियों ने हमारे आराध्य के चित्र लगे हुए झंडे का भी अपमान किया है और यह हमें कत्तई बर्दाश्त नहीं,हमने पुलिस कमिश्नर को निवेदन पत्र देकर मांग की है कि अगले 48 घंटे के भीतर जल्द से जल्द उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जाये वरना हम 25 जनवरी को मीरा भाइन्दर शहर बंद करके शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jan 22 , 2024, 05:27 AM