विनय दूबे
मीरा रोड। मीरा भायंदर शहर में समय समय पर पुलिस आयुक्तालय द्वारा जन जागरण अभियान (awareness campaign) चलाया जाता है कि किसी भी अनजान व्यक्ति के बहकावे में आकर अपने सोने के आभूषण उनके हाथों में न दें, पर इसके बावजूद भी इस तरह के शातिर अपराधी (vicious criminal) बुजुर्गों और वृद्ध महिलाओं को अपना शिकार बना ही लेते है। पुरा मामला यह है कि मीरा रोड के भारती पार्क परिसर में रहने वाली वृद्धा भारती रुके(78) पास के दुकान से बिस्किट खरीद कर घर वापस लौट रही थी कि उन्हें एक युवक मिलता है जिसकी उम्र लगभग 40 के आस पास थी उनके पास आता है और कहता है कि पास के दुकान में मुफ्त का राशन मिल रहा है चलो आपको भी राशन दिला दूँ यह कह कर वृद्ध महिला को अपने साथ कुछ दुरी तक ले गया और वहीं बस स्टॉप के पास उसका और एक साथीदार खड़ा था वह महिला को कहता है की राशन के दुकान में बहुत भीड़ है अतः आप अपने गहनों को निकाल कर थैली में रख लीजिये कह कर वृद्धा के गले से करीब 14 ग्राम का मंगलसूत्र और 2 ग्राम की अंगूठी निकाल कर बिस्किट वाली थैली (bag of biscuits) में रख कर थैली वृद्धा को देकर कहता है कि आप यहीं बैठिये हम आपके लिए राशन ले कर आते है, पर काफी इंतजार करने के बाद भी जब वह दोनों नहीं आये तो महिला निराश होकर अपने घर लौट गईं, उनकी नाती के पूछने पर कि देर क्यों हो गईं और मंगलसूत्र कहां है तब यह कहते हुए कि गहने थैली में है और जब बिस्किट की थैली से गहनों को निकालना चाहा तो पाया की आभूषण गायब है फिर तुरंत वह अपनी नाती के साथ उन दोनों को ढूंढ़ते हुए बस स्टॉप तक गईं और जब वह दोनों नहीं मिले तो नया नगर पुलिस थाने जाकर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया, नया नगर पुलिस मामला दर्ज कर सरगर्मी से उन्हें तलाश रही है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jan 19 , 2024, 07:22 AM