अर्थव्यवस्था का लक्ष्य होगा पूरा -एकनाथ शिंदे 

Tue, Jan 16 , 2024, 06:56 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे दावोस दौरे के लिए रवाना
महानगर संवाददाता 
मुंबई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था (five trillion dollar economy) का सपना है. इसके लिए महाराष्ट्र का एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का योगदान रहेगा. महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर उद्योग आने पर यह लक्ष्य पूरा हो सकेगा। सोमवार को आधीरात को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर दावोस (davos) दौरे पर जाने से पहले  मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली विश्व आर्थिक परिषद के लिए मुख्यमंत्री  छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, मुंबई से रवाना हुए. शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में विदेशी निवेश और , महाराष्ट्र का ब्रॅण्डिंग होना चाहिए, इसके लिए दावोस में अच्छे अवसर है.एकनाथ शिंदे ने कहा कि आज  दुनियाभर से लोग महाराष्ट्र की ओरअपेक्षा की दृष्टि से देखते है और बड़े पैमाने पर निवेश करने  के लिए इच्छुक है. इस बार पिछले साल से अधिक मात्रा में करार होकर अधिक निवेश महाराष्ट्र होगा, जिससे प्रमुख शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी. महाराष्ट्र में उत्तम ढांचागत सुविधाएं, कुशल मानव संसाधन और उद्योगों के लिए रियायत की नीति होने से दावोस के उद्योजक निवेश करने के लिए और उद्योग शुरू करने के लिए इच्छुक है. शिंदे ने कहा कि  यह सरकार रहते महाराष्ट्र यह विदेशी सीधे निवेश में प्रथम स्थान पर आया है. पिछले साल इस परिषद में एक लाख 37 हजार करोड़ रुपये के निवेश करार हुए थे, उसमें से 76 फीसदी करार प्रत्यक्ष में आये है. अब इससे भी अधिक पैमाने पर महाराष्ट्र में निवेश के करार किये जाएंगे। इस परिषद के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उद्योग मंत्री उदय सामंत (Uday Samant) और 10 लोगों का इस शिष्टमंडल में समावेश है. साथ ही केंद्र सरकार के शिष्टमंडल में आठ लोग शामिल है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups