सेंट्रल रजिस्ट्री में शिकायत का बढ़ा आकड़ा, टिकट बुकिंग में बड़े पैमाने पर फ्राड
जितेन्द्र मिश्रा
मुंबई। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नेतृत्व वाली महायुति सरकार (grand alliance government) आने के बाद राज्य में पारिवारिक,सम्पत्ति जैसे अपराध कम हुए है जबकि साइबर क्राइम और फ्रॉड के मामले में इजाफा हुआ है. गृह विभाग में कार्यरत एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के आने बाद कानून -व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है लेकिन सोसायटियों में फ्रॉड के मामले में बढ़ोत्तरी हुई है.सेंट्रल रजिस्ट्री में सोसायटियों के खिलाफ लगातार आ रही शिकायत से यह मालूम पड़ रहा है.पिछले डेढ़ से दो साल में सोसायटी में रहने वाले नागरिक सोसायटी के चेयरमैन अथवा उनकी टीम से प्रताड़ित है.अधिकारी ने बताया की पानी,मेंटेनेंस जैसे विभिन्न मुद्दे पर को ऑपरेटिव सोसायटियों में भ्रष्टाचार फ्राड होता है तब वहां के रहवासियों उस फ्रॉड के खिलाफ आवाज उठाता है जब सोसायटी के खिलाफ अपनी शिकायत को लेकर रहिवासी स्थानीय विधायक के पास जाता है तब वह विधायक अपने वोट की लालच में उस पीड़ित की मदद नहीं करता जिसके बाद पीड़ित न्याय पाने के लिए सेंट्रल रजिस्ट्री में शिकायत करता है.सेंट्रल रजिस्ट्री लगातार सोसायटी और उसके चेयरमैन के खिलाफ शिकायत के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.उन्होंने कहा की सोसायटी का मामला होने के कारण सरकार शिकायतकर्ता की शिकायत को गंभीरता से नहीं लेती।उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे शिकायत मामले में गृह विभाग से अधिक सहकार विभाग से जुड़े रजिस्ट्रार या उनके कार्यालय में कार्यरत अधिकारी उसमे हस्तक्षेप करते है.अधिकारी ने बताया की कुछ अधिकारी के मिली भगत से सोसायटी के चेयरमैन रहिवासियों ज्यादती और सोसायटी में मनमानी भ्रष्टाचार करता है.इसलिए सोसायटी में फ्राड का मामला बढ़ा है.
आने वाले सालो में साइबर क्राइम बढ़ने के आसार
गृह विभाग के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह सही है कि देवेंद्र फडणवीस के गृहमंत्री बनने के बाद पिछले ढाई साल में राज्य की कानून -व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.लेकिन जिस प्रकार डिजिटल और इलेक्ट्रानिक सामानों का इस्तेमाल में इजाफा हो रहा है उससे आने वाले सालो में साइबर क्राइम बढ़ने के आसार है.उन्होंने कहा साइबर क्राइम से जुडी धारा 26 में सरकार ने बड़ा बदलाव किया है.नए धारा के तहत अब साइबर क्राइम के अपराधियों को कड़क सजा दी जाती है. अधिकारी ने बताया की साइबर क्राइम बढ़ते मामले को देखकर सरकार अब बहुत सतर्क हो गई है.अपराधी को अपराध रोकने के लिए सरकार की पैनी नजर है.
टिकट बुंकिंग में बढ़ा फ्राड
आज के इस डिजिटल दुनिया में देश की 95 फीसदी जनता रेलवे हो या होटल बुकिंग सभी मोबाइल और कम्प्यूटर से बुक कर रही है.लेकिन जैसे -जैसे अपने सुविधा के लिए डिजिटल का लोग उपयोग कर रहे है वैसे -वैसे टिकट बुकिंग को लेकर फ्राड में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. गृह विभाग के अधिकारी ने बताया की होटल, रेलवे और एयर टिकट बुकिंग मामले में फ्रॉड की सर्वाधिक शिकायत विभाग के पास आ रही है.इसमें टिकट बुकिंग के समय अपराधी ग्राहक के पैसे को हैक कर लेता है जिसके कारण टिकट बुकिंग की रकम कंपनी या एजेंट के पास जाने के बजाय अपराधी या उसके सहयोगी के खाते में चली जाती है। उन्होंने बताया कि ऐसे मामले को सरकार ने गंभीरता से ले रही है.इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ठोस कदम उठा रही है.
ग्रामीण में कानून -व्यवस्था में काफी सुधार
गृह विभाग के अधिकारी ने बताया कि राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में कानून -व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है.पिछले ढाई साल में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली शिकायतों में कमी आई है.उन्होंने यह भी बताया की पिछले राज्य की महाविकास आघाडी सरकार में ग्रामीण विभाग से पारिवारिक,जमीन जैसे मामले को लेकर मंत्रालय में गृह विभाग के शिकायत आती थी लेकिन पिछले ढाई साल में इस शिकायत की संख्या में कमी आई है.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jan 01 , 2024, 06:00 AM