मुंबई. इजरायल-हमास युद्ध (Israel-Hamas war) को लेकर भारत में भी राजनीतिक बयानबाजी का सिलसिला शुरू है. ऐसे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Assam Chief Minister Himanta Biswa Sarma) के बयान पर नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) की नेता सुप्रिया सुले ने हिमंता बिस्वा के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘हम दोनों का डीएनए एक ही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने उन्हें बदल दिया है. एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए सीएम हिमंत ने कहा था कि शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को गाजा भेजेंगे.
इसी बयान पर टिप्पणी करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा, ‘मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं. उनका और मेरा डीएनए एक ही है. आप जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के प्रति कैसे अपमानजनक है. लेकिन मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें थीं. मुझे आश्चर्य है कि महिलाओं के प्रति यह बदलाव और दृष्टिकोण कैसे आया है, शायद बीजेपी में जाना उन्हें थोड़ा नागवार गुजर रहा है. बीजेपी आईटी सेल को शरद पवार ने जो कहा है उसे ध्यान से समझने और सुनने की जरूरत है. उनका पूरा बयान सुनें.’
दरअसल, फिलिस्तीन को लेकर दिए गए बयान पर हिमंत बिस्वा सरमा ने शरद पवार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, ‘मुझे लगता है कि शरद पवार सुप्रिया मैडम को हमास के साथ लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे.’ शरद पवार ने कहा था, ‘पूरी जमीन फिलिस्तीन की है और इजरायल ने उनकी जमीन पर अतिक्रमण किया है. वो जगह, जमीन और घर सब फिलिस्तीन के थे और बाद में इजरायल ने इसपर कब्जा कर लिया था. इजरायल बाहरी है और जमीन फिलिस्तीन की है.’
#WATCH | NCP (Sharad Pawar faction) MP Supriya Sule says, "I am surprised because Himanta Biswa Sarma has the same DNA as me, he is originally from Congress. He & I share the same Congress DNA...You know how the BJP is disrespectful towards women. But I had hopes from Himanta… pic.twitter.com/43QzKkU6Qu
— ANI (@ANI) October 19, 2023
वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी शरद पवार के बयान पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्हें आतंकवाद की कड़ी निंदा करनी चाहिए. फडणवीस का कहना था कि इजरायल-फिलिस्तीन मुद्दे पर बात करते वक्त वोट-बैंक की राजनीति से दूर रहना चाहिए.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Oct 19 , 2023, 02:15 AM