उत्तर भारतीय संघ में एथलीट ऐश्वर्या मिश्रा का भव्‍य सत्‍कार

Sun, Oct 15 , 2023, 07:39 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

0 संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने सौंपा दो लाख का चेक
0 ऐश्‍वर्या ने कहा, समाज से सम्मानित होना गौरव की बात
महानगर संवाददाता
मुंबई।
एशियाई खेलों में 4×400 मीटर रिले स्पर्धा में रजत पदक (silver medal) जीतकर देश और समाज का नाम रोशन करने वाली ऐश्वर्या मिश्रा (Aishwarya Mishra) का रविवार को उत्तर भारतीय संघ की तरफ से बांद्रा पूर्व स्थित संघ भवन में आयोजित एक समारोह में भव्य सत्कार (grand hospitality) किया गया। इस मौके पर उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह (Santosh RN Singh) ने दो लाख रुपए का चेक, शाल और श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया। सम्मान समारोह में उत्तर भारतीय समाज की तरफ से ऐश्‍वर्या मिश्रा से ओलंपिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर लाने का आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर ऐश्‍वर्या मिश्रा के पिता कैलाश नाथ मिश्रा और माता आशा मिश्रा का भी सम्मान किया गया। सत्कार मूर्ति ऐश्‍वर्या मिश्रा ने कहा कि समाज की तरफ से सम्मानित होने गर्व महसूस हो रहा है। एक खिलाड़ी होने के नाते मुझे ज्यादा बोलना तो नहीं आता, लेकिन मुझे जो सफलता मिली, उसमें मेरे माता-पिता की अहम भूमिका रही है।

ऐश्‍वर्या ने समाज का नाम किया रोशन: संतोष आरएन सिंह
उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह ने कहा कि आज बेहद खुशी का दिन है, हमारी बहन ऐश्‍वर्या मिश्रा का सम्मान हो रहा है। हमारी वर्किंग कमेटी की बैठक में ऐश्‍वर्या मिश्रा के सत्कार करने का निर्णय लिया गया। समाज की तरफ से उनका सत्कार कर हम सभी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। ऐश्‍वर्या ने न केवल मुंबई शहर, बल्कि महाराष्ट्र और उत्तर भारतीय समाज का नाम रोशन किया है। संतोष आरएन सिंह ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि ऐश्‍वर्या मिश्रा के परिवार को यदि उत्तर भारतीय संघ भवन के हॉल और गेस्ट हाउस की जरूरत पड़ी तो यह उन्हें एकदम मुफ्त में प्रदान किया जाएगा। संघ के अध्यक्ष ने ऐश्‍वर्या से ओलंपिक गेम्स (olympic games) में गोल्ड मेडल जीतकर लाने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐश्‍वर्या तुम्हारा भाई सदैव तुम्हारे लिए खड़ा रहेगा।

सभी चाहते हैं ऐश्‍वर्या जैसी बेटी: डॉ. राधेश्‍याम तिवारी
संघ के वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष डॉ. राधेश्‍याम तिवारी (Dr. Radheshyam Tiwari) ने कहा कि कुछ लोगों ने ऐश्‍वर्या के घर जाकर उनका सत्कार किया, यह अच्छी बात है, लेकिन उससे भी अच्छी बात यह है कि आज उसका समाज की तरफ से  सार्वजनिक रूप से सत्कार हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में लोग बिटिया होने की बात से घबरा जाते हैं, लेकिन आज लोग चाहते हैं कि हमारी भी ऐश्‍वर्या जैसी बेटी हो। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से मांग की कि उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र सरकार भी पदक विजेताओं को दो करोड़ रुपए और घर प्रदान किया जाए।

गोल्ड मेडल भी जीतकर लाएगी: संजय सिंह  
उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि उत्तर भारतीय को जो भी व्यक्ति विशेष कार्य करता है, उसका सम्मान करना उत्तर भारतीय संघ का विशेष कर्तव्‍य हो जाता है। ऐश्‍वर्या ने कठिन परिस्थितियों में जीवन को आगे बढ़ाया। विश्वास है कि आने वाले समय में वह स्‍वर्ण पदक जीतकर लाएगी। इस मौके पर संजय सिंह ने ऐश्‍वर्या मिश्रा को 25 हजार रुपए और रामभाई पाल ने 21 हजार रुपए का चेक प्रदान किया। साथ ही बीडी सिंह ने उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह को 2 लाख 51 हजार रुपए का चेक सौंपा। आधार फाउंडेशन के मनोज चतुर्वेदी की तरफ से  उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष संतोष आरएन सिंह और ऐश्‍वर्या मिश्रा का सत्कार किया गया। संतोष आरएन सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित "नवभारत" के संपादक बृजमोहन पांडे, "जागरूक टाइम्स" के कार्यकारी संपादक श्री नारायण तिवारी और "हमारा महानगर" के कार्यकारी संपादक राघवेंद्र नाथ द्विवेदी का शाल-श्रीफल से स्वागत किया। नेहरू युवा केंद्र की तरफ से महाराष्ट्र-गोवा के कार्यक्रम अधिकारी मदन किशन ने भी ऐश्‍वर्या का स्वागत किया।

इनकी रही उपस्थिति
सत्कार समारोह में उत्तर भारतीय संघ के कोषाध्यक्ष अजय सिंह, मुंबई भाजपा उपाध्‍यक्ष अमरजीत सिंह, रमेश बहादुर सिंह, संजय एस सिंह, अक्षयबर तिवारी, डॉ. किशोर सिंह, बैजनाथ मिश्रा, रामकुमार पाल, अशोक दुबे, अवनीश सिंह, श्रीनिवास तिवारी, ओम प्रकाश सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, अंतेश सिंह, सुरेंद्र गिरी, नंदलाल उपाध्याय, सूर्यनारायण तिवारी, राजेश सत्यनारायण सिंह, राकेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, प्रहलाद पांडे, रामनयन शर्मा, डॉ. शिवश्‍याम तिवारी, रेणु एस मल्‍लाह सहित बड़ी संख्‍या में उत्तर भारतीय के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संघ के महामंत्री देवेंद्र तिवारी ने किया।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups