जेल में बंद दोस्तों को छुड़वाने के लिए मांगे पैसे
मुंबई। दिंडोशी पुलिस ने एक व्यापारी की शिकायत पर बिश्नोई गैंग (bishnoi gang) का सदस्य बताकर उगाही करने के मामले एफआईआर (FIR) दर्ज किया है। फोन करनेवाले ने व्यापारी से कहा कि उसके साथी जेल में बंद हैं, जिन्हें छुड़ाने के लिए 20 लाख रुपयों की जरूरत है। जानकारी के मुताबिक व्यापारी को यह कॉल रात करीब पौने ग्यारह बजे पहला कॉल आया था। जिसपर आरोपी ने कोई बात नहीं की, लेकिन दूसरा कॉल जब उसे एक नंबर से आया तब, उसने पैसों की मांग की। फिलहाल मामले की जांच स्थानीय पुलिस के अलावा अपराध शाखा भी कर रही है।
दिंडोशी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। आरोपी ने फोन कर व्यापारी को पूछा कि वह बिश्नोई गैंग को जानता है न, उसी गैंग के मेंबर जेल में जिन्हें छुड़ाने के लिए पैसे चाहिए। इसके बाद शिकायतकर्ता तुरंत पुलिस थाने में पहुंचे और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया। मामले में आईपीसी की धारा 385 के तहत एफएआईआर दर्ज कर जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
कैटरिंग का व्यवसायी है शिकायतकर्ता
पुलिस से मिली जानकारी के मिताबिक शिकायतकर्ता कैटरिंग का व्यवसायी (caterer) है और मालाड इलाके में उसका अच्छा खासा व्यवसाय चलता है। शुक्रवार की रात करीब पौने ग्यारह बजे व्यवसायी को एक प्राइवेट नंबर से फोन आया। जिसपर उसने बात नहीं की और फोन काट दिया। दूसरा कॉल इंटरनेशनल नंबर से आया। उस कॉल पर उसने बात करते हुए व्यवसायी के सामने अपनी डिमांड रखी। जिससे वह डर गया और थाने में जाकर मामले की शिकायत दी।
बीस लाख रुपयों की मांग
पुलिस को अंदेशा है कि यह कॉल कोई बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ नहीं बल्कि लोकल कॉलर हो सकता है। लेकिन बिश्नोई का नाम सामने आने की वजह से पुलिस इसमें कोई भी ढिलाई नहीं बर्तन चाहती है। वो सभी एंगल से जांच कर रही है और उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है, जिसने फोन पर धमकी देकर पैसे की उगाही करने की कोशिश की है। इससे पहले जिस तरीके से पकंजब के एक सिंगर की सरेआम हत्या कर दी गई थी और सलमान खान को धमकी भी इसी गैंग की तरफ से दी गई थी। इसलिए पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।
महाराष्ट्र विधानसभा तक पहुंचा मुद्दा
व्यापारी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी का मामला महाराष्ट्र की विधानसभा में भी गूंजा। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने विधानसभा में लॉरेंस बिश्नोई का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि मालाड में रहने वाले व्यापारी को बिश्नोई गैंग से धमकी मिली और उससे 20 लाख रुपए की मांग की गई। अतुल ने आगे मांग की और कहा कि इस मामले की क्राइम ब्रांच द्वारा जांच होनी चाहिये।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jul 22 , 2023, 09:37 AM