मुंबई। मनपा प्रशासन ने मानसून के दौरान सड़को पर बनने वाले गढ्ढो (potholes) को भरने के लिए इस साल नई तकनिकी लेकर आई है। इसके बावजूद मुंबई की सड़को पर बने गढ्ढे लोगो की जान लेने के लिए मुंह बाए है। सड़को पर बने इन गढ्ढो में कभी भी वहां चालकों की दुर्घटना होकर मौत हो सकती है। मनपा की माने तो मुंबई की सड़को पर मात्र 101 गढ्ढे ही शेष है जिन्हे भरा जाना है। मनपा के पास कुल 332 की गढ्ढो की शिकायत आई थी जिसमें से 269 गढ्ढो को भरने का प्लान किया गया जिसमे 231 गढ्ढो को भर दिया गया। अब मात्र 101 गढ्ढे भरे जाने शेष है। मनपा के इन दावों को सच माने तो सांताक्रूज एसव्ही रोड पर ही हजारो की संख्या में गढ्ढे बने पड़े है। एसव्ही रोड पर मेट्रो का काम चल रहा है जिससे इस सड़क पर गढ्ढो का प्रमाण अधिक है इसी तरह सांताक्रूज के तिलक रोड पर भी गढ्ढो की भरमार बनी हुई है यह सड़क स्टेशन की ओर जाने के लिए है जिससे इस अपर वाहनों की भी संख्या अधिक होती है। इसी तरह मालाड इलाको के गड्ढों ने इस परिसर की हालत खराब (poor condition of the premises) कर दी है। मालाड के पोसरी तालाब एरिया, मार्वे रोड, मालवणी और आईएनएस हमला के पास सड़कों की हालत खस्ता है। सड़कों पर गड्ढे तो हैं हे साथ ही उनमें पानी भी भरा है जिससे गाड़ियां हिचकोले लेते हुए उसमें से गुजरती हैं। दो पहिया वाहनों के चालक जरा सा भी संतुलन खो दें तो वह गड्ढों में गिर सकते हैं। यहां सबसे ज्यादा सड़कों की खराब हालत आईएनएस हमला के सामने रोड पर है। रोड पर करीब 50 मीटर के दायरे में सड़क पर जगह-जगह गड्ढा और उसमें पानी भरा है। मालाड के मालवणी इलाके में पोसरी तालाब के पास चौक पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इसी तरह मार्वे रोड पर ब्लू हेवन होटल के सामने एक साथ सड़क पर कई गड्ढे हैं। यशस्वी हॉस्पिटल के सामने जनकल्याण नगर मालाड वेस्ट चौक पर भी सड़क के 100 मीटर के दायरे में कई गड्ढे हैं जो यह बता रहे हैं कि मनपा को इन गढ्ढो को तत्काल भरने की आवश्यकता है। यहां हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसी तरह जोगेश्वरी पूर्व में पी पी दास कंपाउंड सर्विस रोड पर शंकरवाड़ी बस स्टॉप के पीछे बीच सड़क पर गड्ढे हैं। गोरेगांव पूर्व में वेस्टर्न होटल के पास सड़क पर कई गड्ढे हैं। कांदिवली पूर्व में दहानुकर वाडी मेट्रो स्टेशन के नीचे और कांदिवली पश्चिम में हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आपला दवाखाना जाने वाली सड़क की शुरुआत में ही गड्ढे ही गड्ढे हैं। यह एरिया गुलशन नगर कांदिवली पश्चिम में आता है। बोरीवली पश्चिम में ब्लू लिंक रोड चीकूवाडी में सड़क के गड्ढे बता रहे हैं कि यहां जल्द से जल्द मरम्मत की जरूरत है।मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह चहल ने मुंबई की सड़कों पर बने गड्ढे को भरने के लिए अलग-अलग एजेंसियों को जिम्मेदारी दी है। साथ ही उस पर नजर रखने के लिए भी टीमों का गठन किया है। बीएमसी ने गड्ढों की शिकायत के लिए मोबाइल ऐप, वेबसाइट, इमरजेंसी नंबर, हेल्पलाइन नंबर और सभी 227 प्रभागों के सब इंजिनियर का नंबर जारी किया है जिस पर लोग गड्ढों की फोटो निकालकर व्हॉटशॉप पर शिकायत कर सकते हैं। इसके बावजूद मुंबई में सड़कों पर जगह-जगह गड्ढों की भरमार है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jul 20 , 2023, 08:18 AM