आगामी चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी शिवसेना भाजपा का जनसंपर्क

Sat, May 20 , 2023, 05:48 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

प्रदेश कार्यालय में दोनों पार्टियां आम जनता की समस्या की कर रही है सुनवाई
जितेन्द्र मिश्रा
मुंबई।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly election)  में मिली करारी हार से महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिवसेना और भाजपा आगामी मुंबई मनपा चुनाव सहित लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव हो गई है. इसी तहत चुनाव के मद्देनजर पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ साथ आम जनमानस को खुश करने में लग गई है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली शिवसेना का कार्यालय बालासाहेब भवन में इन दिनों काफी भीड़ रहती है, इस भीड़ में शिवसैनिको के साथ साथ आम जनता की संख्या ज्यादा है। राज्य में एकनाथ शिंदे की सरकार और खासकर उनके मुख्यमंत्री बनने पर जनता की अपेक्षाएं बढ़ी हैं। इसलिए लोग अपनी समस्या को लेकर बालासाहेब भवन आते हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सामान्य नागरिक और किसानो की समस्यायों को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने जहां बालासाहेब भवन (Balasaheb Bhavan) में एक जनसंपर्क प्रमुख और मंत्रालय में एक ओएसडी नियुक्त किया हैं। जो ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले कार्यकर्ताओं और आम जनता की समस्यायों को सुनते हैं और उसका निराकरण करते हैं।

हर रोज करीब ७० से ८० आती है शिकायत
जन समस्यायों को सुनने और उसका निवारण करने के लिए पार्टी की तरफ से नियुक्त किए जनसंपर्क प्रमुख अरुण सावंत (Arun Sawant) ने बताया की अपनी समस्यायों को लेकरहर रोज हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से लोग मंत्री और अधिकारी से मिलने आते है लेकिन उसमे से कुछ ऐसे लोग है जिन्हे कुछ कारण बस मंत्रालय में प्रवेश नही मिलता ऐसे लोगो के लिए बालासाहेब भवन एक जनसंपर्क प्रमुख नियुक्ति किया गया है जिसकी जवाबदारी मुझे दी गई है. सावंत ने बताया कि अपनी समस्या को लेकर हर रोज करीब ७०से ८०लोग बालासाहेब भवन आते है इसमें पार्टी का कार्यकर्ता भी होता है और आम जनता भी जिसकी समस्या को सुनने के बाद उसका निराकरण किया जाता है।

पार्टी कार्यालय में ही हो जाता है ९०फीसदी समस्या का समाधान
जनसंपर्क प्रमुख अरुण सावंत बताते है कि शिवसेना कार्यालय बालासाहेब भवन मे अपनी समस्या को लेकर आने वाले आम जनता का ९०फीसदी समाधान बालासाहेब भवन में ही हो जाता है। बाकी बचे दस फीसदी लोगो जिनका कुछ कारणों से समस्या का समाधान नही होता उसे मंत्रालय सीएम आफिस में भेज दिया जाता है। जहां पर कार्यरत उच्च स्तर के अधिकारी उस समस्या का समाधान करते है।

जमीन, एडमिशन और अस्पताल से जुड़ी समस्या आती है अधिक
अरुण सावंत ने बताया की हमारे पास  अपनी समस्या को लेकर आने वाले नागरिकों में सबसे अधिक अपने बच्चों के स्कूल मे एडमिशन,उसके बाद जमीन विवाद तीसरे नंबर पर अस्पताल की समस्या को लेकर आते है। इन तीनों समस्यायों से आम नागरिक अधिक पीड़ित है। सावंत ने कहा की बालासाहेब भवन को आम जनता के लिए खोल दिया गया है यहा पर जनता की समस्या के समाधान के लिए फूल टाइम एक जनसंपर्क प्रमुख नियुक्ति किया गया है इसके साथ साथ अगर जो समस्या बालासाहेब भवन से दूर नही होगी इसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय मे विशेष ओसडी नियुक्त किया गया है।

बालासाहेब भवन में आने वाले जा रहे है खुश होकर
अपनी समस्यायों को लेकर शिवसेना कार्यालय बालासाहेब भवन में आने वाली जनता खुश होकर जा रही है। क्योंकि जीतने लोग अपना समस्या को लेकर यहां आते है उनमें से ९०फीसदी लोगो के समस्यायों का समाधान हो जाता है।

शिवसेना की तर्ज पर भाजपा ने भी शुरू किया जनसंपर्क
अपने सहयोगी दल शिवसेना की तर्ज पर भाजपा ने भीआम जनता और कार्यकर्ताओं की समस्या को दूर करने के लिए जनसंपर्क शुरू किया है। पार्टी ने भाजप प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष माधव भंडारी को इसका प्रमुख बनाया है, जो अपनी समस्यायों को लेकर ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली जनता और कार्यकर्ताओं की समस्या सुन उस विभाग के मंत्री से संपर्क कर समस्या का निवारण करेंगे। माधव भंडारी के अनुभव और उनके वरिष्ठता को देखते हुए पार्टी ने उन्हें यह जवाबदारी दी है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups