मस्जिद के बाहर म्यूजिक बजाने पर जमकर मारपीट
जलगांव: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (Maharashtra's Chhatrapati Sambhajinagar) के बाद अब जलगांव जिले (Jalgaon district) से दो समुदायों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. यहां मस्जिद में नमाज के वक्त बाहर म्यूजिक बजाने को लेकर तनाव बढ़ गया. इस मामले में अब तक 4 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. 45 लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. फिलहाल हालात को नियंत्रण में कर लिया गया है. जलगांव के एसपी एम.राजकुमार ने स्थिति नियंत्रण में होने की जानकारी दी है.
जलगांव के अलावा छत्रपति संभाजीनगर में भी रात के दो बजे के वक्त दो गुटों में झड़प हो गई. उपद्रवी भीड़ नेकी ओर से किराडपुरा इलाके (Kiradpura area) में पुलिस वाहन समेत कई निजी वाहन जलाए गए. इलाके के कुछ भागों में पत्थरबाजियां हुईं. जमा हुई उपद्रवी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को फायर करना पड़ा और आंसू गैस (tear gas) का इस्तेमाल करना पड़ा. इस पूरे मामले में एक शख्स जख्मी हो गया.
रामनवमी के वक्त ऐसे बढ़ा किराडपुरा में तनाव
रामनवमी के उत्सव के दौरान किराडपुरा में राम मंदिर के पास पहले कुछ युवकों में जोरदार बहसबाजी हुई. इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई. बात बढ़ते-बढ़ते तोड़फोड़ और आगजनी तक पहुंच गई और पुलिस वाहन तक जला दिया गया. इस दौरान पुलिस को मामला शांत करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.
Maharashtra | A clash broke out between two groups over playing music outside a Mosque while Namaz was going on, in Jalgaon district
— ANI (@ANI) March 30, 2023
Two FIRs have been registered, we've arrested 45 people so far. 4 people are injured in the violence. The present situation is peaceful and is… pic.twitter.com/EaT5WIOtwT
शहर है शांत, अफवाहों पर ना दें ध्यान- पुलिस आयुक्त
इस तरह हालात को कंट्रोल में लाने में कामयाबी मिल गई है. पुलिस आयुक्त निखिल गुप्ता ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान ना दें. शहर में शांति है. पुलिस ने किराडपुरा इलाके में पुलिस बल की संख्या बढ़ा दी है. सुरक्षा बंदोबस्त सख्त कर दिया गया है. जनता से धैर्य और शांति कायम रखने का आह्वान किया गया है. इलाके के चप्पे-चप्पे में पुलिस बल तैनात है. पुलिस आयुक्त ने यह भरोसा दिलाया है कि गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा.
अफवाहों पर ना दें ध्यान, मंदिर को नहीं हुआ नुकसान- इम्तियाज जलील
इस बीच क्षेत्र के सांसद और एमआईएम नेता इम्तियाज जलील ने भी जनता से शांति की अपील की है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मैं फिलहाल राम मंदिर में खड़ा हूं. यहां कोई गड़बड़ी नहीं की गई है. बस मंदिर में थोड़ी हलचल है. अगर कोई अफवाह फैलाए तो उस पर ध्यान ना दें. मंदिर के बाहर कुछ वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया है लेकिन मंदिर में किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं की गई है. मैं सबसे हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें.
ठाकरे गुट के नेता और विधानपरिषद में विपक्षी नेता अंबादास दानवे ने तनाव के लिए एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील को ही जिम्मेदार ठहराया है. ठाकरे गुट के नेता चंद्रकांत खैरे ने कहा कि यह इम्तियाज जलील और बीजेपी की मिलीभगत से हुआ है. जब से यहां इम्तियाज जलील सांसद बने हैं यहां उपद्रव बढ़े हैं. जबकि संजय राउत ने इसे पूरी तरह से शिंदे-फडणवीस सरकार की नाकामयाबी बताया है. उन्होंने सवाल किया है कि राज्य में गृहमंत्री है कि नहीं?
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Mar 30 , 2023, 11:06 AM