Sanjay Raut का CM शिंदे पर तंज
मुंबई: ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज (29 मार्च, बुधवार) एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन बिना नाम लिए उन्होंने टारगेट शिंदे को ही किया है. इसकी पुष्टि उन्होंने आज के अपने मीडिया संवाद में भी कर दी है. उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे बीजेपी की गुलामी कर रहे हैं. इसके अलावा आज के सामना संपादकीय में और अपने मीडिया संवाद में ठाकरे गुट और संजय राउत (Thackeray group and Sanjay Raut) ने राहुल गांधी पर कार्रवाई के संबंध में बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमला किया गया है.
संजय राउत और सामना संपादकीय का कहना है कि देश में तानाशाही बढ़ रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो जिस तरह इजराएल में बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के खिलाफ जनता सड़कों पर उतर आई है, वैसा ही यहां भी हो सकता है.
कुर्सी से बंधा घोड़ा! राउत ने आज भी सीएम शिंदे को छेड़ा
संजय राउत ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘ कितनी अजीब बात है. गुलामी की जब आदत पड़ जाती है, तो हर कोई अपनी ताकत को भूल जाता है.’ इसके साथ ही एक घोड़े को प्लास्टिक की कुर्सी से बंधा हुआ दिखाया गया है. इसके साथ ही उन्होंने ‘भारत माता की जय!’ भी लिखा है. संजय राउत ये कई बार कह चुके हैं कि एकनाथ शिंदे और उनके समर्थक विधायक और सांसद ने उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत नहीं, गद्दारी की है और अब वे बीजेपी की गुलामी कर रहे हैं. सत्ता के लिए अपनी ताकत भूल गए हैं.
शिंदे को इस मामले में मिलना चाहिए डॉक्टरेट- संजय राउत
सीएम एकनाथ शिंदे को कल नवी मुंबई के डी.वाई. पाटील विश्वविद्यालन ने डी लिट की उपाधि दी. एक दूसरी खबर में सीएम शिंदे के मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने कल एक सभा में बोलते हुए यह दावा किया कि जो अटल बिहारी बाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और बालासाहेब ठाकरे जैसे नेताओं से ना हो सका था, वो उन्होंने कर दिखाया था. उन्होंने पंढरपुर में (साल 2017 -18) सात लाख की भीड़ जुटाई थी. इस बड़बोलेपन को संजय राउत ने सीएम शिंदे की डॉक्टरेट की डिग्री से जोड़ते हुए कहा, ‘मेरा तजुर्बा कहता है कि सारे भ्रष्ट लोगों को डॉक्टरेट की इस तरह से डिग्री दी जाती है. उस विश्वविद्यालय की जांच होनी चाहिए जो इस तरह से डिग्री देता है. कहीं उनकी कोई फाइल अटकी हुई थी क्या, फिर जरूरत क्या थी? शिंदे को तानाजी सावंत जैसे लोगों पर डॉक्टरेट करना चाहिए. बालासाहेब का अपमान करने वाले ऐसे लोग उनके साथ घूम रहे हैं.’
‘सावरकर गौरव यात्रा’ को लेकर भी किया एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष
आगे संजय राउत ने कहा, ‘जरा डॉक्टर साहब से पूछिएगा तो कि भाई आप सावरकर गौरव यात्रा निकाल रहे हैं. जरा बताइए तो सावरकर ने कौन सी बोट से समंदर में लगाई थी छलांग. जरा आप मीडिया वाले फोन लगाकर पूछिए तो कि वे सावरकर के बारे में कितना जानते हैं? ‘
‘राहुल हुए बेघर! कहीं आपका भी हाल नेतन्याहू वाला ना हो जाए’
भारत माता की जय! pic.twitter.com/r6E4kCt03S
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 29, 2023
आज के सामना संपादकीय में और संजय राउत के मीडिया संवाद में राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द करने की कार्रवाई और इसके 24 घंटे के भीतर उन्हें घर खाली करने के नोटिस को तानाशाही बताया गया है. कहा गया है कि जिस तरह पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ बदले की कार्रवाई हो रही है वैसा ही हिंदुस्तान में राहुल गांधी के खिलाफ हो रहा है. देश पाकिस्तान के रास्ते पर जा रहा है. संजय राउत ने आज दिल्ली में अपने मीडिया संवाद में कहा कि इन सबका अंजाम इजराइल वाला होगा. यानी जनता जिस तरह नेतन्याहू राज में वहां सड़कों पर उतरी है, वैसा ही यहां होगा.
राहुल को चोरों को चोर कहने की सजा मिली- संजय राउत
सामना संपादकीय में लिखा गया है कि संघ परिवार के संगठनों और नेताओं ने भी दिल्ली में सरकारी बंगले लेकर रखे हुए हैं. लेकिन घर छोड़ने का नोटिस राहुल गांधी को दिया गया. इससे पहले लोधी स्टेट इलाके में प्रियंका गांधी के घर को भी इसी तरह ले लिया गया था. संजय राउत ने आज मीडिया संवाद में कहा कि राहुल गांधी को चोरों को चोर कहने की सजा मिली है. संजय राउत ने पूछा कि अडानी ने एलआईसी, स्टेट बैंक और मेहनतकशों के प्रोविडेंट फंड का पैसा उठाया है. यह जनता का पैसा है. क्या इस पर सवाल नहीं उठाना चाहिए? अगर कोई सवाल उठाए तो उसके साथ वैसा होगा जो राहुल के साथ हुआ, यही केंद्र की बीजेपी सरकार बताना चाह रही है क्या?
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Mar 29 , 2023, 03:01 AM