Viral Baba: एक और नए बाबा पर बवाल! गर्म तवे पर बैठकर देते हैं 'आशीर्वाद'

Mon, Mar 27 , 2023, 10:48 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Baba Viral Video: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirednra Shastri) अपने बयानों की वजह से सोशल मीडिया पर अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. लेकिन इस बीच, एक और नए बाबा इंटरनेट पर छाए हुए हैं. इस बाबा को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं. सबसे खास बात है कि ये बाबा गर्म तवे पर बैठकर (sitting on a hot griddle) अपने भक्तों का आशीर्वाद देते हैं. बाबा का दावा है कि उन्हें गर्म तवे पर बैठना पसंद है. गर्म तवा उनको कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है. सोशल मीडिया पर उनका इन दिनों एक वीडियो भी वायरल (Baba Viral Video) हो रहा है जिसमें वह गर्म तवे पर बैठे दिख रहे हैं और भक्तों को आशीर्वाद दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस दावे की सच्चाई क्या है?
कौन हैं गर्म तवे पर बैठने वाले बाबा?
जान लें कि वायरल हो रहे इन बाबा का नाम सच्चिदानंद गुरु दास बाबा (Sachidanand Guru Das Baba) है. सार्वजनिक कार्यक्रमों में जो चूल्हा रोटी और खाना बनाने के लिए बनाया जाता है, उसके ऊपर रखे तवे पर सच्चिदानंद गुरु दास बाबा बैठ जाते हैं. दावा किया जा रहा है कि चूल्हे में आग जलती रहती है और ऊपर बाबा चूल्हे पर बैठ रहे हैं. बाबा के भक्त चूल्हे में लकड़ी डालते रहते हैं.
इस बात पर जाते हैं भड़क
लेकिन जब भी कोई भक्त गलती से चप्पल पहनकर बाबा के पास चूल्हे में लकड़ी डालने पहुंच जाता है तो वह भड़क जाते हैं. ये बाबा महाराष्ट्र के अमरावती में तिवसा तहसील (Tivasa Tehsil) में रहते हैं. मार्डी कारला मार्ग पर इनका डेरा है. बाबा जब गर्म तवे पर बैठते हैं तो उनके भक्तों को ये बाबा की साधना लगती है.
पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई शिकायत

गौरतलब है कि अखिल भारतीय अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति (All India Superstition Nirmulan Samiti) ने सच्चिदानंद गुरु दास बाबा के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है. पुलिस ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. बाबा का दावा है कि उनके शरीर में कभी-कभी दैवीय शक्ति का संचार होता है. गर्म तवे पर बैठकर वो अंधश्रद्धा नहीं फैला रहे हैं.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups