वेल में उतरकर आंदोलन किया
मुंबई। शिंदे गुट के मंत्री दादा भुसे (grandpa husk) के एक बयान से नाराज राकांपा विधायक विधानसभा के वेल में उतर आए और नारेबाजी करते हुए जोरदार आंदोलन किया। विधायक पचास खोखे.. एकदम ओके और दादा भुसे मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। मंत्री दादा भुसे ने ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत के ट्वीट का जवाब देते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार का उल्लेख किया तो राकांपा विधायक नाराज हो गए। भुसे ने राऊत के बारे में कहा था कि वे मातोश्री की रोटी खाते हैं और शरद पवार की नौकरी करते हैं। नाराज राकांपा विधायक भुसे का बयान कामकाज से हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि भुसे को उनके नाम का उल्लेख करने की कोई जरूरत नहीं थी। इस तरह अनादर करते हुए शरद पवार का नाम लेने को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने मांग की कि भुसे शरद पवार (Sharad Pawar) को लेकर दिए अपने बयान को लेकर माफी मांगे और उसे वापस लें। अध्यक्ष ने कहा कि वे जांच के बाद कुछ आपत्तिजनक पाए जाने पर उसे निकालने का फैसला लेंगे, लेकिन राकांपा विधायकों ने नारेबाजी जारी रखी। इसके बाद भुसे ने सफाई दी कि मैंने शरद पवार का नाम आदर से ही लिया था। अध्यक्ष बयान की जांच कर सकते हैं, उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। दरअसल राऊत ने एक ट्वीट करते हुए लिखा था कि मंत्री दादा भुसे के विरोध में किसान सड़क पर आ गए हैं। गिरणा एग्रो के नाम से 178 करोड़ 25 लाख के शेयर्स किसानों से इकठ्ठा किए गए, लेकिन कंपनी वेबसाइट पर केवल 1 करोड़ 67 लाख के शेयर्स और 47 सदस्यों के नाम दिखाए गए हैं। यह लूट है जल्द ही धमाका होगा। भुसे ने कहा कि अगर इस मामले में मैं दोषी साबित हुआ तो मंत्रिपद और विधायकी से इस्तीफा देते हुए राजनीति से संन्यास से लूंगा। आरोप झूठे साबित हुए तो हमारे वोटों पर राज्यसभा पहुंचने वाले महागद्दार को राज्यसभा की सदस्यता और सामना के संपादक पद से इस्तीफा दे दें। विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने आश्वासन दिया कि अगर भुसे के बयान में जांच के बाद कुछ आपत्तिजनक मिला तो उसे कामकाज से निकाल दिया जाएगा। इसके बाद राकांपा सदस्य शांत हुए।
विधानभवन की सीढ़ियों पर नारेबाजी
बजट अधिवेशन के कामकाज के 15वें दिन मंगलवार को महाविकास आघाड़ी के विधायकों ने विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार और विधानपरिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे (Ambadas Danve) के नेतृत्व में विधानभवन की सीढ़ियों पर प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की। विपक्ष के विधायक किसानों की मदद करो..नहीं तो कुर्सी खाली करो, जनता की गुढ़ी पाडवा मीठी होने दो, उद्योग चले बाहर..बढ़ी बेरोजगारी.., महंगी गैस, महंगाई कितनी.. बेमौसम बारिश. मुश्किल की घड़ी के बैनर पोस्टर हाथ में लेकर जमकर नारे लगा रहे थे। विधायकों ने हाथ में गुढी लेकर महंगाई, बेमौसम बारिश को लेकर सरकार पर हमला बोला।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Mar 21 , 2023, 09:33 AM