विधान परिषद उपसभापति नीलम गोरहे का निर्देश
सदन में विपक्ष नेता सहित भाजपा सदस्य दरेकर और अनिल परब आक्रमक
मुंबई। विधान परिषद की उपसभापती नीलम गोरहे (Neelam Gorhe) ने दहिसर में भाजपा कार्यकर्ता पर हुए हमले के दोषियों को मंगलवार यानी आज दोपहर 12 बजे तक गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मुंबई और पूरे राज्य के लिए ऐसी घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसलिए दोषियों को उनके करने की सजा मिलनी चाहिए। मुंबई के मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र में शनिवार की रात भाजपा कार्यकर्ता पर हुए हमले का मुद्दा विधान परिषद में जोर जोर से उठा. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने औचित्य मुद्दे के माध्यम से भाजपा के कार्यकर्ता पर धारदार हथियार से हुए हमले का मुद्दा उठाया था.जिस पर वो बोल रही थी.नीलम गोहे ने कहा कि सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता के अलावा दो अन्य गंभीर मुद्दे है जो मेरे पास आए है. उन्होंने कहा कि एक पीड़ित महिला अपने बेटे के साथ मुझसे मुलाकात की जिसमे वो अपने बेटे के डीएनए टेस्ट करवाने की मांग की है,इसके अलावा पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है ये तीनों मुद्दे बेहद गंभीर है इसलिए सरकार इसे गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अंबादास दानवे ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है पिछले चार-छह महीनों में राज्य में शिवसैनिकों के साथ मारपीट की गई है और पुलिस द्वारा कई तरह के अपराध दर्ज किए गए हैं. पुलिस ऐसे मामलों में अकेली भूमिका निभा रही है। दहिसर में जनप्रतिनिधि व विधानसभा प्रतिनिधियों के करीब 50 से 55 कार्यकर्ताओं भाजपा के एक कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई कर दी. उन कार्यकर्ताओं का नाम बिबिषण वारे है। पिटाई के सीसीटीवी फुटेज में ये सभी लोग हाथों में तलवार और डंडे लेकर कार्यकर्ता की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. अपराधियों में से एक का नाम आशीष नायर (Ashish Nair) है और उसके खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। इसमें विधायक के बेटे का ड्राइवर भी शामिल है।इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने में देरी की। साथ ही नगर पालिका के अस्पताल प्रशासन ने घायल युवक को भर्ती करने से मना कर दिया। वही चर्चा में हिस्सा लेते हुए भाजपा सदस्य प्रवीण दरेकर ने स्थानीय पुलिस उपायुक्त, स्थानीय पुलिस निरीक्षक और शताब्दी अस्पताल के डीन को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की है.इस पूरे मामले में आक्रमक भूमिका लेते हुए दरेकर ने कहा कि जिन 50 से 55 लोगो ने भाजपा कार्यकर्ता पर हमला बोला है उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।इस चर्चा में उध्दव ठाकरे शिवसेना के सदस्य अनिल परब ने भी हिस्सा लिया उन्होंने आरोप लगाया की राज्य में हमारी सरकार होने पर विपक्षी दल भाजपा हम पर कानून -व्यवस्था बिगड़ने का बार -बार आरोप लगाती थी अब उन्ही की सरकार में उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा कि हमला करने वाले दोषियों के खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
गृह विभाग करेगी कार्रवाई - सुधीर मुनगंटीवार
भाजपा कार्यकर्ता पर हुए हमले में सदस्यों के सवाल के जवाब में मंत्री सुधीर मुनंगटीवार (Sudhir Munangtiwar) ने कहा कि पीड़ित कौन से राजनितिक दल का कार्यकर्ता है यह मायने नहीं रखता इस पूरे मामले की गृहविभाग जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। पुलिस उपायुक्त,पुलिस अधिकारी और अस्पताल के डीन पर कार्रवाई करने की मांग पर सुधीर मुनंगटीवार ने कहा कि किसी को बख्सा नहीं जाएगा इस पूरे मामले में धारा 307 लगाकर जांच की जाएगी दोषी पाए जाने पर आम व्यक्ति हो या अधिकारी सभी के खिलाफ कारवाई की जाएगी।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Mar 20 , 2023, 08:33 AM