अधिकारियो में मची हड़कंप
मुंबई। मनपा आयूक्त इकबाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) द्वारा कोरोना काल (Corona period) में हुए खर्च की जांच में कैग का सपोर्ट नहीं करना भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। कोरोना काल में हुए खर्च को लेकर पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने 100 करोड़ के घोटाले जाआरोप लगाया था । सोमैया ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में मामला भी दर्ज कराया था। ईडी ने मनपा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर मनपा के अधिकारियो के पद पर यह नोटिस निकाली है जिसमे मनपा के उच्चतम अधिकारी शामिल है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी ने मनपा अधिकारियो को सोमवार तक अपनी बात रखने के लिए कहा हैं। किरीट सोमैया ने भी जानकारी देते हुए कहा कि मनपा अधिकारियो को सोमवार को ईडी कार्यालय जाना पडेगा।
बता दे कि कोरोना काल में कोवीड सेंटर जिसमे वर्ली का एनएससीआई , बांद्रा बीकेसी , भायखला स्थित रिचर्डसन कुड़ास मुलुंड और दहिसर में बनाए गए जंबो कोविड सेंटर में सामग्री उपलब्ध कराने के लिए कई कंपनियों को ठेका दिया गया । भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर की कंपनी लाइफ लाइन मैनेजमेंट सर्विस को ठेका दिया गया था। सोमैया ने आरोप लगाया था कि यह कंपनी ही बोगस है और कंपनी के पास किसी तरह का स्वास्थ्य से संबंधित अनुभव नहीं होने के बावजूद इस कंपनी को कोरोना काल में कोवीड सेंटर में सामग्री और डॉक्टर आदि की पूर्ति करने का ठेका दिया गया इस तरह का आरोप किरीट सोमैया ने लगाया । सोमैया का कहना है कि कंपनी को 2020 से मार्च 2022 तक ठेका दिया गया।सोमैया ने फरवरी 2022 में ही उद्धव की सरकार (Uddhav's government) के समय ही आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में कंपनी के खिलाफ फोरजरी को लेकर शिकायत की और मामला भी दर्ज कराया था । अब इसी उनकी शिकायत पर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा और आयकर और ईडी ने अपनी जांच शुरू की और मनपा से कागजात मंगाए थे लेकिन मनपा की ओर से कोई कागजात नही सौंपा गया। ईडी अब इसी मामले को लेकर मनपा के उच्च पदस्थ अधिकारियो को पत्र भेजा है और सोमवार को अपनी बात रखने का निर्देश दिया है।इस तरह की जानकारी सोमैया ने दी ।
शुक्रवार को मरीन लाइन पुलिस स्टेशन में भी दर्ज हुआ मामला
इस बीच मरीन लाइन पुलिस स्टेशन में भी इंटरनल हेल्थ केअर मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड (Internal Health Care Management Service Limited) कंपनी और उसके पार्टनर के खिलाफ भारत सरकार के कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) को जाली दस्तावेज जमा करके और जाली दस्तावेजों को असली के रूप में इस्तेमाल करके धोखा दिया है। कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा पंजीकृत एक कंपनी के माध्यम से वार्षिक रिटर्न दाखिल किया गया है जिसके आधार पर शिकायत दर्ज किए जाने की जानकारी किरीट सोमैया ने दी
क्या हैं इस मामले में आरोप?
कोरोना काल में जंबो कोविड सेंटर शुरू किया जिसमें डॉक्टर से लेकर मरीजों के इलाज को लेकर लगने वाली सामग्री को उपलब्ध कराने में जिस कपंनी को ठेका दिया गया उसे किसी प्रकार की स्वास्थ्य के उपलब्धता की जानकारी नहीं होने के बावजूद ठेका दिया गया।जिसमे लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेस कंपनी शामिल है। कंपनी के पास कोई कागजात भी नहीं थे बोगस कागजात का उपयोग किया गया।
कंपनी के मालिक सुजीत पाटकर हैं जो संजय राउत और उनके करीबी हैं
पार्टनर के नाम पर...कंपनी का गठन जून 2020 में किया गया जिसमे डॉ हेमंत गुप्ता, सुजीत पाटकर, संजय शाह, राजू सालुंखे पार्टनर हैं। इस कंपनी के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है साथ ही एमडी डॉक्टर भी नहीं है कंपनी ने जूनियर और इंटर्नशिप डॉक्टर की नियुक्ति की और ठेका लेने में नियमों और शर्तों का उल्लंघन किया गया। पुणे महानगर क्षेत्र प्राधिकरण ने उक्त कंपनी नई और अनुभव न होने के बावजूद उसे ठेका दिया जाने पर पुणे महानगर पालिका ने कपंनी का 25 लाख रुपया जब्त कर लिया था और ठेका भी रद्द कर दिया था । मुंबई मनपा को इसकी जानकारी देने के बावजूद ठेका जारी रखा गया। सभी कोविड सेंटर के ठेकों में 100 करोड़ रुपये का घोटाला होने की शिकायत की गई है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Jan 13 , 2023, 07:42 AM