जर्जर हो चुकी थी इमारत
इमारत में रहते थे 31 रहिवासी
मालाड: मालाड एसवी रोड पर स्थित 100 साल पुरानी जर्जर बिल्डिंग (100 years old building) लंबे समय के बाद मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) के पी नार्थ वार्ड (P North Ward) ने जमीदोस्त किया है। इस इमारत के ढाए जाने से एस व्ही रोड की सड़क के चौड़ा करने में आसानी होगी और ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
बता दे कि 100 साल पुरानी यह ईमारत मालाड के एसवी रोड के बीच में बनी हुई थी। बिल्डिंग को मनपा ने 2012 में जर्जर घोषित किया था । उसके बाद इमारत को तोड़ने की नोटिस दी गई थी। बिल्डिंग की कारण एसवी रोड पर लोगों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ता था। मनपा की ओर से जर्जर हुई इस इमारत को तोड़ने के लिए लम्बे समय से लड़ाई लड़ी जा रही थी । मामला कोर्ट में होने के कारण इमारत को तोड़ने में बड़ी परेशानी खड़ी हो रही थी। जबकि इमारत जर्जर होने के बावजूद रह रहे 31 परिवार घर खाली करने को तैयार नही थे। कोर्ट से स्टे हटने के बाद मनपा पी नार्थ वार्ड द्वारा गुरुवार को तोड़क कार्रवाई की गई।मनपा ने इस बिल्डिंग को तोड़ने का फैसला किया और बुलडोजर की मदद से घ्वस्त कर दिया गया।बिल्डिंग के मलवे को देर शाम तक हटाने का काम किया जा रहा था।मनपा सहायक आयुक्त किरण दिघावकर ने बताया कि इमारत को हटने से अब एसवी रोड पर ट्रॅफिक की समस्या कम होगी।सड़क को जल्द चौड़ा किए जाने की उन्होंने जानकारी दी।जर्जर ईमारत को तोड़ने के लिए मनपा को 25 पुलिस और 17 मनपा कर्मचारियों अधिकारियों का उपयोग करना पड़ा। किरण दिघवकर ने बताया यह बिल्डिंग अंग्रेज़ो के ज़माने में 1923 में जुगल किशोर नाम से इस बिल्डिंग का निर्माण हुआ था। यह बिल्डिंग 100 साल पुरानी है, जो पूरी तरह से जर्जर हो गई थी, इस मे कुल 31 रहिवासी रहते थे। बिल्डिंग तोड़ने के लिए 50 मजदूर, 17 मनपा अधिकारी 2 फोकलाइन एक जीसीबी 10 डंपर और 25 पुलिस वाले लगे है। 24 घंटे में बिल्डिंग को तोड़ कर मलबा भी हटाने का काम हो जाएगा।। इमारत में रहने वाले लोगो को घर देने की जिम्मेदारी जमीन मालिक की होगी।जमीन मालिक सड़क को चौड़ा करने में मनपा की ओर से लैंड इकविजेशन में पैसा मिलेगा अथवा टिडीआर मिलेगा जमीन मालिक उसमे लोगो को घर अथवा पैसा देगा।मनपा इसके पहले पीएपी में घर देने वाली थी और दुकान दार को उनकी दुकान का मुबदला के रूप में पैसा देने वाली थी लेकिन अब इमारत जर्जर होकर तोड़े जाने से अब पूरी जिम्मेदारी जमीन मालिक की हो गई है कि लोगो के उनके घर का मोबदला दे ।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Jan 12 , 2023, 07:30 AM