डंपिंग ग्राउंड पर से कम होगा कचरा
350 400 किलो वैट पैदा होगी बिजली
ढाई टन गिला कचरा का होगा निपटारा
मुंबई। शिवडी अस्पताल (Shivadi TB Hospital) में निकलने वाले गीले कचरा का निपटारा करने के लिए मनपा ने शिवडी बायोगैस प्लांट (biogas plant) लगाने का निर्णय लिया है। मनपा प्रशासन ने 300 किलो प्लांट शुरू में लगाएगी जिसे बढ़ाकर ढाई टन का प्लांट किया जाएगा। प्लांट से लगभग 400 किलो वैट बिजली पैदा होगी।मनपा ने इस प्लांट के निर्माण पर लगभग 3 करोड़ रुपए खर्च करेगी। प्लांट के निर्माण और देखभाल के लिए 5 साल का ठेका देगी।
बता दे कि मनपा प्रशासन (municipal administration) ने कचरे की समस्या का निपटारा करने के लिए जगह जगह प्लांट लगाने का निर्णय लिया है।मनपा मुंबई के 24 वार्ड में एक प्लांट शुरू करने की योजना है।मनपा प्रशासन ने एफ साउथ वार्ड के शिवडी अस्पताल स्थित जीटीबी अस्पताल में बायोगैस प्लांट शुरू करने का निर्णय लिया है । मनपा एफ साउथ के सहायक आयुक्त महेश पाटिल ने बताया कि शिवडी टीबी अस्पताल में लगाया जा रहा बायोगैस प्लांट पोर्टेबल प्लांट होगा। मनपा ने प्लांट लगाने के लिए 5 साल का ठेका देगी जिसमे कंपनी बायोगैस का उत्पादन से लेकर उसकी देखभाल आदि की जिम्मेदारी भी ठेकेदार पर होगी। शिवडी अस्पताल की कैंटीन और आस पास के होटल से निकलने वाला गिला कचरा इस प्लांट में लाकर उसका निपटारा किया जाएगा ।बायोगैस प्लांट अभी मात्र 350 किलो का है जिसे बढ़ाकर 2.5 टन का किया जाएगा। इस प्लांट से रोजाना 300 क्यूबिक मीटर गैस निकलेगी जिसमे 150 किलो प्योर गैस होगी यही उपयोगी होगी। गैस प्लांट से बिजली पैदाकर उसका उपयोग अस्पताल की कैंटीन में खाना पकाने से लेकर अस्पताल परिसर में लगी स्ट्रीट लाइट के द्वारा अस्पताल को रोशन करने में किया जाएगा।इस प्लांट से पैदा होने वाली बिजली का उपयोग कर प्लांट लगाने में हुए कुल खर्च को 5 साल में बिजली बचाकर वसूल कर लिया जाएगा।बिजली बचत के साथ साथ डंपिंग ग्राउंड पर जाने वाले कचरे पर कमी लाई जाएगी।जिससे मुंबई में हर समय डंपिंग ग्राउंड को लेकर बनी रहने वाली समस्या का कुछ हद तक दूर की जाएगी। मनपा सहायक आयुक्त ने बताया कि शिवडी में लगाने वाला पोर्टबेल प्लांट मार्च महीने से शुरू हो जाएगा और रोजाना लगभग ढाई टन कचरा जो डंपिंग ग्राउंड जाता था उसका यही पर निपटारा होने लगेगा।
डी वार्ड में शुरू है एक बायोगैस प्लांट
मनपा प्रशासन6 ने इसके पहले डी वार्ड स्थित हाजीअली के पास एक बायोगैस प्लांट शुरू किया है।जिससे पैदा होने वाली बिजली का उपयोग वाहनों के चार्जिग के लिए किया जा रहा है।मनपा का यह पहला बायोगैस प्लांट है । हाजी अली के प्लांट से 300 यूनिट बिजली तैयार हों रही है। इस प्लांट में भी 2 मैट्रिक टन कचरा का निपटारा किया जाता है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jan 07 , 2023, 07:26 AM