मुंबई, 07 जनवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (Actress Raveena Tandon) ने कानपुर के चिड़ियाघर में बेजुबान जानवरों के लिए हीटर और दवाईयां भेजी (Sent heaters and medicines) हैं। रवीना टंडन एनिमल लवर्स (animal lovers) है। वह अक्सर एनिमल्स को देखने के लिए जंगलों का दौरा करती रहती हैं। अब हाल ही में रवीना ने बेजुबानों के प्रति बड़ा दिल दिखाया है। रवीना ने कानपुर के चिड़ियाघर में बेजुबान जानवरों के लिए हीटर और दवाईयां भेजी हैं, जिसके बाद वाइल्डलेंस ईको फाउंडेशन की टीम ने रवीना का धन्यवाद किया और बताया कि टीम ने एक 6 माह के बाघ शावक का नाम रवीना के नाम पर रखने का फैसला लिया है।
रवीना के सराहनीय कदम पर वाइल्डलेंस ईको फाउंडेशन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, 'बड़े दिल वाली रवीना टंडन का धन्यवाद। इस कड़कड़ाती सर्दी में आप बेजुबान जानवरों की मदद के लिए आगे आई। हीटर और दवाईयों की जरुरत को आपने समझा। चिड़ियाघर की पूरी टीम ने आपके नाम पर एक 6 महीने के बाघ शावक का नाम रखा है।'इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए रवीना ने लिखा-, 'कानपुर चिड़ियाघर की पहल शानदार है।'
Thank you to the lady with "Green Heart" @TandonRaveena Ma'am. You have extended your support to the voiceless souls of #Kanpur_Zoo in this spine chilling winters. The much needed Heaters for hospital & Supplements for little cub "Raveena" named after you by Zoo Authority @ANI pic.twitter.com/V2o3DiNaQH
— WildLense® Eco Foundation
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jan 07 , 2023, 12:00 PM