मुंबई। पिछले बुधवार को मनपा मुख्यालय में एकनाथ शिंदे गुट (Eknath Shinde faction) और उद्धव गुट (Uddhav faction) के नेताओ में पार्टी कार्यालय को लेकर हुई झड़प के बाद मनपा आयुक्त इक़बाल सिंह चहल (Iqbal Singh Chahal) ने मनपा के सभी पार्टी कार्यालय को सील कर दिया। मनपा के निणर्य से पूर्व नगरसेवको का बुरा हल हो रहा है पार्टी के नेताओं को मनपा मुख्यालय में बैठने की जगह तक नहीं रह गई है। कार्यालय सील होने के बाद भाजपा नेताओं ने मनपा आयुक्त से कार्यालय खोले जाने की गुहार लगाई थी। अब मनपा की विपक्षी पार्टी के नेता भी मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल को पत्र लिखकर पार्टी कार्यालय खोलने की गुहार लगाई है। मनपा विरोधी पक्ष नेता रहे रविराजा (Ravi Raja) पूर्व सपा नेता एंव विधायक रईश शेख और रांकपा की नेता राखी जाधव ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर पार्टी कार्यालय खोलने की गुहार लगाई है। नेताओ का कहना है कि किसी अन्य पार्टी एक झगड़े से सभी का कार्यालय सील करना ठीक नहीं। पार्टी कार्यालय सील होने से आम नागरिको की ससम्याओ का निपटान करना मुश्किल हो गया है. नगरसेवक पद नहीं होने से पहले ही वार्ड स्तर पर लोगो की समस्याओं का निपटारा ाकरना मुश्किल हो गया है अब मुख्यालय का पार्टी कार्यालय सील करने से और परेशानी खड़ी हो गई है। पार्टी नेताओ को पार्टी कार्यालय के बाहर बैठ कर आम नागरिको की समस्याओं का निपटारा करना पड़ रहा है। ऑफिस सील होने के बाद भी कर्मचारी रोज आकर बाहर बैठ कर जा रहे हैं। भाजपा के पूर्व गुट नेता प्रभाकर शिंदे, विनोद मिश्रा, भालचंद्र शिरसाट कार्यालय के बाहर घंटों बैठे रहे और जरूरी काम निपटा रहे है । मनपा के पूर्व नेता विपक्ष रवि राजा और एनसीपी की पूर्व नेता राखी जाधव ने भी मजबूरी में पार्टी कार्यालय के बाहर बैठ कर काम किया। इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट और भाजपा गुट के नेताओं के निवेदन के बाद भी मनपा आयुक्त ने ऑफिस खोलने से इंकार कर दिया था ।
रवि राजा ने आरोप लगाया कि मनपा में पांचों पार्टी के कार्यालय सरकार के इशारे पर सील किए गए हैं। इससे सबसे ज्यादा नुकसान शिंदे सरकार में शामिल भाजपा का हो रहा है।मनपा आयुक्त चहल पहले आदित्य ठाकरे के इशारे पर काम करते थे अब शिंदे सरकार के इशारे पर काम कर रहे हैं। जिसका सबसे ज्यादा नुकसान जनता का हो रहा है।
---------------------------
रवि राजा ने कहा कि ऑफिस सील होने के कारण काम करने वाले कर्मचारियों को अभी तक वेतन नहीं मिल पाया है। मनपा आयुक्त ने नोटिस दिए बिना अचानक कार्यालय सील कर दिया। जिससे बैंक का चेक और सामान अंदर ही सील हो गया है। बैंक चेक न होने के कारण 4 जनवरी तक हम कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं दे पाए हैं। कांग्रेस, एनसीपी, बीजेपी, सपा और शिवसेना कार्यालय को मिलाकर कुल 17 कर्मचारी काम करते हैं जिन्हें अभी तक तनख्वाह नहीं मिल पाई है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jan 04 , 2023, 07:50 AM