दिव्यांगजनों की प्रगति में मुख्य बाधा समाज की नकारात्मक सोच : न्यायमूर्ति

Fri, Apr 08 , 2022, 08:09 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

-दिव्यांगता अभिशाप नहीं, भगवान की दी दिव्य शक्ति है : टी डी धरियाल
-दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले आठ व्यक्ति हुए सम्मानित
-11 दिव्यांग जोड़ों का हल्दी-मेंहदी रस्म हुआ सम्पन्न


प्रयागराज, 08 अप्रैल (हि.स.)। राजर्षि टण्डन सेवा केन्द्र बैंक रोड पर स्वराज विकलांग (Disabled) सेवा समिति एवं श्याम ग्रुप और लोक सेवक मण्डल व सामाजिक एकता परिषद द्वारा 15वां विकलांग स्वाभिमान सम्मान (15th handicapped self respect award) , पुनर्वास एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजनों की प्रगति में मुख्य बाधा दिव्यांगता नहीं, बल्कि दिव्यांगजनों के प्रति समाज की नकारात्मक सोच है।
दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जो़ड़ने की मुहिम में आयोजित कार्यक्रम में न्यायमूर्ति ने देश के विभिन्न प्रान्तों से दिव्यांगता के क्षेत्र में कार्य करने वाले आठ विशिष्टजनों को श्रीफल, अंगवस्त्र, मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र, ड्राईफूड, मिष्ठान एवं बुके देकर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम के संयोजक श्रीनारायण यादव के इस प्रयास की सराहना भी की।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि टी.डी धारियाल पूर्व उपायुक्त दिव्यांगजन भारत सरकार ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं, भगवान की दी गई दिव्य शक्ति है। इसका उपयोग सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के लिए कृत संकल्प होकर स्वावलम्बी बनने में हरसम्भव प्रयास करना चाहिए। जिससे दिव्यांग जन का जीवन पहले से बेहतर, सरल, और सहज होकर समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान कर सकें।
सामाजिक एकता परिषद के अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि दिव्यांगजनों को मानसिक सहयोग की जरूरत है। परिवार समाज के लोगों से अपेक्षा की जाती है कि उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करें। शहर की महिलाओं द्वारा श्रीमती यमुनोत्री देवी एवं श्रीमती सुभाष राठी के नेतृत्व में सैंकड़ों महिलाओं ने नाच गाने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ में जोड़ों को हल्दी एवं मेंहदी लगाकर अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए लोक सेवक मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चोपड़ा ने कहा कि उन्हें हर्ष है कि दिव्यांगजनों का यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष राजर्षि टण्डन सेवा केन्द्र पर होता है। इससे दिव्यांगजनों की चलित दुकान पाने से वे किसी के मोहताज न रहकर आत्मनिर्भर बनते हैं। कार्यक्रम का संचालन कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र ने किया। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह का आयोजन 9 अप्रैल को श्याम डेरी प्रांगण धनुहा रीवां रोड नैनी में होगा। आभार अपर स्थाई अधिवक्ता श्रीमती सुभाष राठी ने व्यक्त किया।
सम्मानित होने वालों में लक्ष्मी कुमार साहनी को पैरा ओलम्पिक पदक विजेता को दिव्यांगजनों के लिए अदिश रोल मॉडल, गोपाल खंडेलवाल मिर्जापुर को दिव्यांगजनों की शिक्षा एवं पुनर्वास के लिए, प्रवीण कुमार सिंह समाज कल्याण अधिकारी प्रयागराज को संवेदनशील अधिकारी तथा दिव्यांजन पुनर्वास के लिए समावेशी प्रयास हेतु, सुरेन्द्र रैना जम्मू कश्मीर को दिव्यांगजन के स्वावलम्बन हेतु योगदान के लिए, सलमी मलिंद लक्सर उत्तराखण्ड को दिव्यांगजन अधिकार संवर्द्धन हेतु, रीता अग्रवाल छत्तीसगढ़ को दिव्यांगजन पुनर्वास हेतु संगठित प्रयास के लिए, डॉ स्वीटी मौर्य स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिव्यांगजन एवं संस्था सहयोग, लवलेश सिंह को दिव्यांगजन के शिक्षा एवं स्वालम्बन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में भैरो प्रसाद, बलदेव, शिखर सिंह, दूधनाथ, सुनील कुमार, शिखर सिंह, कौशलेन्द्र, हरजीत सिंह, मो0 हसीब, विमल किशोर, सलीम, सागीर, विजय सिंह, आनन्द घिड़ियाल, कमलेश दादा, शिव सेवक सिंह, आशीष द्विवेदी, रविशंकर मिश्र, डॉ अर्चना सिंह, रश्मी पोद्दार, रीता आजमानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Bear Attacks: जापान में गहराया पर्यावरण संकट, भालुओं ने ली सात लोगों की जान, भालुओं के हमले की 99 घटनाएं प्रकाश में आई
Trump New Claims : ट्रंप का दावा है कि उन्होंने 200% टैरिफ की धमकी देकर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को रोका, कहा ‘मुझे युद्ध रोकना पसंद है’
Trump Claims: ट्रम्प का दावा, भारत ने रूस से तेल नहीं खरीदने का वादा किया, रूस-यूक्रेन युद्ध् का जिक्र करते हुए ट्रम्प ने कहा कि- अगर भारत तेल खरीदना बंद कर ... 
Ayodhya's ninth Deepotsav : अयोध्या के कुम्हारों के जीवन में ‘दीप’ जला रही योगी सरकार! नौवें दीपोत्सव में 26 लाख 11 हजार 101 दीप जलाने का लक्ष्य
Weather Department Forecast : महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से किसानों का संकट गहराया, 15 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups