नाबार्ड के सहयोग से राज्य योजना के तहत बनी सड़कें दे रही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति

Sat, Dec 06 , 2025, 04:30 PM

Source : Uni India

पटना। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) (National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) की मदद से राज्य में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों के निर्माण से गांवों की तस्वीर तो बदली ही है, साथ ही राज्य के सुदूर गांवों से शहरों की दूरी लगातार कम हो रही है।

बिहार में निर्मित ग्रामीण सड़कों और पुलों का संजाल बुनने का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। शेष 20 प्रतिशत से कम सड़कों एवं पुलों के निर्माण का काम भी अब अपने अंतिम चरण में है। राज्य में बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कों के निर्माण से गांवों की तस्वीर तो बदली ही है, साथ ही राज्य के सुदूर गांवों से शहरों की दूरी लगातार कम हो रही है। राज्य के विकास के साथ सूबे की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को ये नवनिर्मित सड़कें और पुल-पुलिया नई रफ़्तार दे रही हैं। इस योजना पर सरकार कुल 5989.85 करोड़ रूपये की राशि खर्च कर रही है। नाबार्ड (NABARD) के सहयोग से राज्य योजना के तहत विभिन्न जिलों में स्वीकृत सड़कों के निर्माण को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग ने जिलावार प्रगति रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2023 में राज्य की कुल 2025 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की विभाग ने प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी। जिसमें 1876 सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इन 2025 सड़कों की कुल लंबाई 5254.49 किलोमीटर है, जिसमें 4835.88 सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है। इसी तरह, राज्य में ग्रामीण सड़कों के साथ-साथ कुल 1239 पुलों का निर्माण भी नाबार्ड के सहयोग से किया जा रहा है। जिसमें अबतक कुल 936 पुलों का निर्माण पूरा हो चुका है। शेष 303 पुलों का निर्माण कार्य भी अब अपने अंतिम चरण में है और इसे अगले कुछ महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग के स्तर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार ग्रामीण सड़कों के निर्माण में नालंदा जिला सबसे आगे है। जहां कुल 214 सड़कों की स्वीकृति दी गई थी। जिसमें 200 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। नालंदा में कुल 370 किलोमीटर से भी अधिक सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। जबकि लक्ष्य 396.149 किलोमीटर सड़क के निर्माण का है। साथ ही, नालंदा में 67 पुलों का भी निर्माण किया जाना था, जिसमें 60 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं और उन पुलों पर अब वाहन भी फर्राटा भर रहे हैं। वहीं, गयाजी में कुल 129 सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति के विरुद्ध 121 सड़कों का निर्माण हो चुका है। गयाजी में कुल 395.245 किलोमीटर लंबाई की सड़कें बनाने का लक्ष्य है। जिसके विरुद्ध अबतक 365.782 किलोमीटर सड़क बनकर तैयार हो चुकी है। जबकि गयाजी में निर्माणाधीन 57 पुलों में 46 पुलों का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है।

वहीं, राजधानी पटना जिला (Patna district) में कुल 167 ग्रामीण सड़कों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी। जिनमें से 157 सड़कों का निर्माण किया जा चुका है। पटना में कुल 363.767 किमी ग्रामीण सड़कों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया था। जबकि इस लक्ष्य के विरुद्ध कुल 329.708 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया जा चुका है। पटना के ग्रामीण इलाकों में निर्माणाधीन कुल 54 पुलों में 46 पुल बनकर तैयार हो चुके हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups