8 दिसंबर को खुलेगा वेकफिट इनोवेशन्स का IPO 

Wed, Dec 03 , 2025, 10:22 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई। बेड (bed) के गद्दे और घर के फर्नीचर बनाने वाली कंपनी है वेकफिट इनोवेशन्स (Wakefit Innovations) का IPO 8 दिसंबर को खुलेगा। इसमें निवेशक 10 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे। उम्मीद है कि यह 15 दिसंबर को शेयर बाजार (stock market) में लिस्ट हो जाएंगे। इसमें ऑफर फॉर सेल का हिस्सा भी होगा, जिसके तहत कंपनी के मौजूदा शेयरधारक (Shareholders) 4.67 करोड़ शेयर बेचेंगे। इस OFS के तहत वेकफिट (Wakefit) के संस्थापक अंकित गर्ग और चैतन्य रामलिंगेगौड़ा (Ankit Garg and Chaitanya Ramalingegowda) , पीक XV पार्टनर्स और वेरलिंवेस्ट जैसे निवेशक अपने कुछ शेयर बेचेंगे। इससे पहले, 27 जून को कंपनी ने जो ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया था, उसमें उसने नए शेयर बेचकर 468 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रखा था।
कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार IPO से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी के खुद के 117 रिटेल आउटलेट खोलने (जिसके लिए 31 करोड़ रुपये), लीज के खर्चों (161 करोड़ रुपये), नए उपकरण और मशीनरी खरीदने (15 करोड़ रुपये) और मार्केटिंग व विज्ञापन (108 करोड़ रुपये) के लिए करेगी। उल्लेखनीय है कि कंपनी ने 2022 में ऑफलाइन रिटेल में कदम रखा था और सितंबर 2025 तक उसके 125 स्टोर हो चुके थे। बीते 30 सितंबर को खत्म हुई छह महीनों की अवधि के दौरान कंपनी ने 724 करोड़ रुपये के रेवेन्यू पर 35.5 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया। वहीं, वित्त वर्ष 2025 में वेकफिट ने 1,274 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, लेकिन उसे 35 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups