RGHS suspended: आरजीएचएस में अनियमितता पर पांच चिकित्सकों सहित नौ कार्मिक निलंबित!

Thu, Aug 21 , 2025, 09:19 PM

Source : Uni India

जयपुर। राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (RGHS) में विभिन्न अनियमितताएं करने पर पांच चिकित्सकों सहित नौ कार्मिकों को निलंबित कर दिया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ (Gayatri Rathore) ने गुरुवार को बताया कि इस मामले में दो आयुर्वेद एवं तीन एलोपैथी चिकित्सकों तथा चार अन्य कार्मिकों को निलंबित किया गया है। साथ ही एक निजी अस्पताल, एक मेडिकल स्टोर, तीन चिकित्सकों एवं एक कार्डधारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

राठौड़ ने गत काफी समय से इस योजना में विभिन्न हितधारकों द्वारा विभिन्न स्तरों पर अनियमितता करने की शिकायतें सामने आ रही थीं। इन शिकायतों की गहनता के साथ जांच की गई। जांच के बाद सख्त कार्रवाई करते हुए इन कार्मिकों को निलंबित किया गया है। राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी (State Health Assurance Agency) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरजी लाल अटल ने बताया कि कार्रवाई के क्रम में आरजीएचएस में अनियमितता पर राजकीय आयुर्वेद डीबी सामान्य चिकित्सालय चूरू की आयुर्वेद चिकित्सक डा कविता धनखड़ एवं डा पवन जांगिड़, सीएचसी बीबरानी, खैरथल—तिजारा की चिकित्सक डा मनीषा, जिला चिकित्सालय अलवर के डा नरसीलाल पचौरी, टीबीसी अलवर के डा कपिल भारद्वाज, राजकीय आयुर्वेद औषधालय नाहरी का नाका के कम्पाउण्डर मदन मोहन पाण्डे, आयुर्वेद औषधालय बालेटा अलवर के कम्पाउण्डर चंद्रशेखर जाटव, कार्यालय उपनिदेशक आयुर्वेद विभाग जयपुर के परिचारक मोहसिन खान तथा जल संसाधन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेश कुमार महावर को निलंबित किया गया है।


इसी प्रकार राजस्थान पेंशनर्स एसोसिएशन मेडिकल स्टोर, कम्पनी बाग रोड, अलवर, ​​​मित्तल हॉस्पिटल, चिकित्सकों एवं कार्ड धारी कार्मिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। प्रकरण में कार्मिक, चिकित्सकों एवं फार्मा स्टोर की मिलीभगत कर कूटरचित ओपीडी पर्चा तैयार किया जाता था। दवा के स्थान पर फार्मा स्टोर से अन्य सामग्री ली जाती थी। इस कार्मिक के कार्ड से एक वर्ष में ही ओपीडी के जरिए करीब 26 लाख 70 हजार का उपचार एवं दवाएं आदि का लाभ लिया गया।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups