भोपाल। पितृपक्ष के पावन अवसर पर रेलवे (Railways) की ओर से मध्य प्रदेश के रानी कमलापति स्टेशन से बिहार के गया के लिए पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन (Pitru Paksha special train) चलाई जा रही है। पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि पितृपक्ष के अवसर पर गया में पिंडदान और तर्पण के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती है। इसको ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा रानी कमलापति–गया–रानी कमलापति के मध्य विशेष स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति–गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन सात सितंबर, 12 सितंबर और 17 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन सुबह 09:30 गया पहुँचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 गया–रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन 10 सितंबर, 15 सितंबर और 20 सितंबर को गया स्टेशन से अपराह्न 14:15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे रानी कमलापति पहुँचेगी। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में भोपाल, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन और अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में चार सामान्य श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, दो वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तथा एक वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी कोच सहित कुल 22 कोच लगाए गए हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Aug 19 , 2025, 07:02 PM