नयी दिल्ली : केरल के कोच्चि हवाई अड्डे (Delhi from Kochi airport) पर रविवार रात दिल्ली आ रहे एयर इंडिया (Air India flight) के एक विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण टेकऑफ (takeoff) बीच में ही रोकना पड़ा। यह विमान दिल्ली आ रहा था। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि 17 अगस्त को उड़ान संख्या एआई504 (flight number AI504) में टेकऑफ के चरण में खराबी के कारण टेकऑफ रद्द करना पड़ा जिससे उड़ान में देरी हुई। चालक दल के सदस्यों ने मानक परिचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुये टेकऑफ रोककर विमान को जाँच के लिए 'बे' में ले जाने का फैसला किया।
प्रवक्ता ने बताया कि बाद में सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारकर दूसरे विमान से दिल्ली भेजा गया। उसी उड़ान से दिल्ली आ रहे केरल के एर्नाकुलम से कांग्रेस सांसद हिबी इडेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीती रात 1.50 बजे (सोमवार को) लिखा, "उड़ान एआई 504 के साथ कुछ असामान्य हुआ।
ऐसा लगा कि विमान रनवे पर फिसल गया और उसके बाद अब तक टेकऑफ नहीं हो पाया है। एयर इंडिया ने एआई 504 उड़ान रद्द कर दी है और घोषणा की है कि रात एक बजे एक दूसरी फ्लाइट रवाना होगी, लेकिन इसके लिए बोर्डिंग अब तक शुरू नहीं हुई है। आज (रविवार को) यह तीसरी उड़ान है जिसमें विमान को ग्राउंड (परिचालन से बाहर) करना पड़ा है।"
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Aug 18 , 2025, 03:47 PM