Patwar Recruitment Exam: उदयपुर में पटवार भर्ती परीक्षा में 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा!

Sun, Aug 17 , 2025, 10:24 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

उदयपुर। राजस्थान में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, (Staff Selection Board) जयपुर की ओर से आयोजित राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा- 2025 (Patwar Recruitment Examination-2025) रविवार को उदयपुर जिले के 39 केंद्रों पर दो पारियों में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई जिसमें 21 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा समन्वयक एवं उपखंड अधिकारी (प्रशासन) दीपेंद्रसिंह राठौड़ (Deependra Singh Rathore) ने बताया कि परीक्षा में औसत उपस्थिति 91.69 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में परीक्षा को लेकर माकूल बंदोबस्त किए गए। पहली पारी सुबह नौ से 12 बजे तक रही। इसमें 39 केंद्रों पर कुल 11 हजार 796 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 10 हजार 755 ने परीक्षा दी।

उन्होंने बताया कि पहली पारी में 1041 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पारी अपराह्न तीन बजे से शाम छह बजे तक रही। इसमें कुल पंजीकृत 11 हजार 790 अभ्यर्थियों में से 10 हजार 872 ने परीक्षा में भाग लिया। दूसरी पारी में 918 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups